scriptVIDEO : बाल दिवस : शहर में निकाली गई राष्ट्रीय एकता रैली, स्कूलों में लगे बाल मेले, बच्चों में दिखा उत्साह | Former PM Jawaharlal Nehru's birth anniversary celebrated in Pali | Patrika News

VIDEO : बाल दिवस : शहर में निकाली गई राष्ट्रीय एकता रैली, स्कूलों में लगे बाल मेले, बच्चों में दिखा उत्साह

locationपालीPublished: Nov 14, 2019 02:07:21 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली में बाल दिवस के रूप में मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिवस [ Nehru Jayanti 2019 ]

VIDEO : बाल दिवस : शहर में निकाली गई राष्ट्रीय एकता रैली, स्कूलों में लगे बाल मेले, बच्चों में दिखा उत्साह

VIDEO : बाल दिवस : शहर में निकाली गई राष्ट्रीय एकता रैली, स्कूलों में लगे बाल मेले, बच्चों में दिखा उत्साह

पाली। Bal Diwas celebrated in Pali : प्रगति पथ पर हो गतिमान, मेरा भारत देश महान। आज बाल दिवस है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसको लेकर शहर सहित जिले के कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर दिनेशचन्द्र जैन ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बांगड उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तर के विद्यालयों में भी बाल मेलों के साथ पौधरोपण किए जा रहे हैं। गुरुवार सुबह बांगड़ स्कूल से राष्ट्रीय एकता रैली भी निकाली गई। जिसको एसडीएम रोहिताश सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे हाथों में गुब्बारे लेकर चाचा नेहरु को याद करते शामिल हुए। इस दौरान बाल मेले का भी आयोजन किया गया।
आज से बाल अधिकारी सप्ताह शुरू
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल अधिकार सप्ताह शुरू किया गया। सहायक निदेशक भागीरथ ने बताया कि 14 से 20 नवम्बर तक चलने वाले इस बाल सप्ताह में सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। 15 नवम्बर को विद्यालयों में चाइल्ड राइट क्लब की बैठकें होगी।
ब्लॉक स्तरीय बाल मेला का हुआ आयोजन
रोहट। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोपहर दो से चार बजे तक बाल सभा आयोजित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो