scriptस्कूल में गबन के मामले में पूर्व प्रधानाचार्या गिरफ्तार | Former Principal arrested for embezzlement in school in Pali | Patrika News

स्कूल में गबन के मामले में पूर्व प्रधानाचार्या गिरफ्तार

locationपालीPublished: Jan 23, 2021 12:35:55 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– 14 लाख रुपए का गबन ऑडिट रिपोर्ट में आया था सामने- डेढ़ साल पहले कोतवाली पुलिस ने किया था मामला दर्ज- देर रात आशा सोनी को सखी सेंटर भेजा

स्कूल में गबन के मामले में पूर्व प्रधानाचार्या गिरफ्तार

स्कूल में गबन के मामले में पूर्व प्रधानाचार्या गिरफ्तार

पाली। शहर की बालिया बालिका स्कूल में 14 लाख रुपए के गबन के मामले में स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या आशा सोनी को शुक्रवार रात को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2001 से 2018 तक की गई स्कूल की ऑडिट रिपोर्ट में 55 लाख 49 हजार 846 रुपए का गबन सामने आया था।
इसमें से 14 लाख 13 हजार 907 रुपए का गबन स्पष्ट पाया गया था। जबकि सम्भावित गबन 41 लाख 35 लाख 939 रुपए का सामने आया। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने बालिया स्कूल की प्रधानाचार्य को मामला दर्ज कराने को कहा था। प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर कोतवाली ने डेढ़ साल पूर्व आशा सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब उसकी गिरफ्तारी की गई है। गबन का यह मुकदमा वर्ष 2014 से 2018 तक बालिया स्कूल की प्रधानाचार्य रही आशा सोनी के खिलाफ दर्ज कराया गया था। देर रात आरोपी आशा सोनी को सखी सेंटर भेज दिया गया।
वर्ष 2014 तक नहीं गड़बड़ी
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो ऑडिट रिपोर्ट में मार्च 2001 से 2014 तक किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। यह गड़बड़ी वर्ष 2014 से लेकर 2018 के बीच सामने आई है। यह गड़बड़ी रमसा, छात्रावास के साथ अन्य मदों में आई राशि में की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो