scriptहाल-ए-अस्पताल : यहां के आइसीसीयू में हर माह थम रही चार मरीजों की सांसें, क्या है कारण…जानिए पूरी खबर | Four patients die every month in ICCU ward of Pali Rajasthan | Patrika News

हाल-ए-अस्पताल : यहां के आइसीसीयू में हर माह थम रही चार मरीजों की सांसें, क्या है कारण…जानिए पूरी खबर

locationपालीPublished: Jan 25, 2020 05:32:31 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– गत वर्ष 75 मरीजों की हुई थी मौत
Four patients die every month in ICCU ward of Pali :

हाल-ए-अस्पताल : यहां के आइसीसीयू में हर माह थम रही चार मरीजों की सांसें, क्या है कारण...जानिए पूरी खबर

हाल-ए-अस्पताल : यहां के आइसीसीयू में हर माह थम रही चार मरीजों की सांसें, क्या है कारण…जानिए पूरी खबर

पाली। Four patients die every month in ICCU ward of Pali : मेडिकल कॉलेज बनने के बाद भी बांगड़ अस्पताल में बने आइसीसीयू वार्ड को अपडेट करने के नाम पर महज खानापूर्ति की गई। इस वार्ड को आइसीयू की तर्ज पर संचालित करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन, न तो इस वार्ड में आइसीयू वार्ड को लेकर पर्याप्त प्रशिक्षित स्टाफ है और ना ही मशीनरी। ऐसे में अधिकतर गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया जा रहा है।
पिछले साल आए थे 1300 मरीज
आइसीसीयू वार्ड में गत वर्ष 1300 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 358 मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया था। इसके साथ ही 75 मरीजों की उपचार के बाद भी इस वार्ड में मौत हो गई।
संसाधनों का टोटा
आइसीसीयू वार्ड में वर्तमान में ना तो पर्याप्त स्टाफ है और ना ही चिकित्सक। इसके साथ ही इस वार्ड में लगे वेंटिलेटर को संचालित करने वाले प्रशिक्षित चिकित्सक तक नहीं है। इसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद अधिकतर मरीजों को रेफर ही किया जाता है।
माह भर्ती रेफर मौत
जनवरी 096 28 03
फरवरी 091 20 03
मार्च 097 25 04
अप्रेल 114 35 07
मई 113 34 06
जून 124 30 06
जुलाई 096 36 03
अगस्त 136 37 08
सितम्बर 125 31 10
अक्टूबर 095 24 06
नवम्बर 099 26 03
दिसम्बर 114 32 06
मुख्यालय भेजी है डिमांड
हाल ही में जयपुर में हुई बैठक में भी अस्पताल को और बेहतर किस तरह बनाया जा सके। इसको लेकर चर्चा की तथा आइसीसीयू वार्ड में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की कमी की ओर भी ध्यान दिलवाया। इससे कि इस वार्ड को भी और बेहतर किया जा सके। – राजेन्द्रपाल अरोड़ा, पीएमओ, बांगड़ अस्पताल, पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो