डिस्कॉम की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, वृद्ध घायल
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के जोगड़ावास प्याऊ के निकट बुधवार को डिस्कॉम की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक वृद्ध घायल हो गया।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के जोगड़ावास प्याऊ के निकट बुधवार को डिस्कॉम की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक वृद्ध घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार राजकीयावास निवासी जड़िया देवी पत्नी विंजाराम गुर्जर उम्र 60 साल जो अपने जेठ मोतीराम पुत्र लालूराम गुर्जर उम्र 70 साल के साथ बाइक पर सवार होकर राजकीयावास से लोलावास गांव जा रहे थे। इस दौरान जोगड़ावास प्याऊ के निकट डिस्कॉम की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जड़िया देवी व मोतीराम घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को डिस्कॉम की गाड़ी में पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मोतीराम का प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में परिजनों व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारी, बुजुर्ग की मौत
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के भगवानपुरा के निकट सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को पीछे से आ रहे भाई चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के शव को बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद बाइक चालक के साथ परिजनों ने हाथापाई भी की।
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के भगवानपुरा के निकट सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को पीछे से आ रहे भाई चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के शव को बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां पर मौजूद बाइक चालक के साथ परिजनों ने हाथापाई भी की।
जानकारी के अनुसार जिले के सोजत सिटी निवासी रमेश कुमार पुत्र भोलाराम रेगर जो रमेश कुमार पुत्र चंपालाल के साथ बाइक पर सवार होकर सोजत सिटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान भगवानपुरा के निकट सड़क किनारे खड़ी उनकी बाइक को पीछे से तेज गति से आ रहे आउवा गांव स्थित साथियों की ढाणी निवासी बाइक चालक कानाराम पुत्र कनाराम जाती साठिया ने टक्कर मार दी। जिससे रमेश कुमार रेगर घायल हो गए। घायल हालत में उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रोमा सेंटर में पुलिस की मौजूदगी में बाइक चालक कानाराम के साथ मृतक के परिजनों ने हाथापाई की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।
बालकनी से गिरकर महिला की मौत, शव परिजनों को सौंपा
कोतवाली थाना क्षेत्र के रागणिया मोहल्ला में बुधवार को एक मकान की बालकनी से गिरकर एक महिला घायल हो गई। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रागणिया मोहल्ला में बुधवार को एक मकान की बालकनी से गिरकर एक महिला घायल हो गई। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रागणिया मोहल्ला निवासी शबाना पत्नी इम्तियाज जाति मुसलमान जो बालकनी से गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद परिजन उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में परिजनों व लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद परिजनों की सहमति पर पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सौंप दिया।
पानी के टैंकर से गिरकर बालक की मौत
शहर के पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित पिंक सिटी में बुधवार को एक पानी के टैंकर से गिरकर बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
शहर के पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित पिंक सिटी में बुधवार को एक पानी के टैंकर से गिरकर बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित पिंक सिटी निवासी मनीष पुत्र मोहनलाल उम्र 10 साल जो पानी के टैंकर के पीछे लटक गया। टैंकर का पहिया सड़क के गड्ढे में जाने से बालक टैंकर से गिरकर गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे मृत हालत में बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। परिजनों की सहमति पर पुलिस ने शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।