प्रदेश मे कोयले की कमी के चलते बिजली कमी चल रही है। ऐसे में पिछले दो दिनों से डिस्कॉम ने जिलेभर में चार से सात घंटे तक की अलग अलग समय की बिजली कटौती शुरू कर दी है। इससे लोग खासे परेशान है। गर्मी के मौसम में यह कटौती मार रही है। जबकि डिस्कॉम बिजली बिल वसूली में लगातार सख्ती बरत रहा है। गांवों में रात व दिन में लगातार कटौती से बेहाल है।
त्योहारी सीजन में कामकाज प्रभावित
त्योहारी सीजन में बिजली कटौती होने से काम काज प्रभावित हो रहे है। गांव व शहर में त्योहार को लेकर लोग व्यस्त है, इस बीच बिजली कटौती लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
त्योहारी सीजन में बिजली कटौती होने से काम काज प्रभावित हो रहे है। गांव व शहर में त्योहार को लेकर लोग व्यस्त है, इस बीच बिजली कटौती लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
पॉवर की कमी
बिजली की कमी के कारण मुख्यालय के आदेश पर बिजली कटौती की जा रही है। यह कब खत्म हाेगी, तय नहीं है। - मनीष माथुर, एक्सईएन, डिस्कॉम, पाली। ऋण के लिए भरवाए आवेदन
पाली। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण के लिए विशेष अभियान मंडिया वार्ड संख्या 19 में आयोजित किया गया। जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि पार्षद मोहनलाल घांची के सहयोग से आवेदन पत्र भरवाकर ऑनलाइन बैंक को प्रेषित किए गए। इसमें एनयूएलएम प्रबंधक अंकित माथुर, सामुदायिक संगठक भीमाराम चौहान, भैराराम सीरवी ने सहयोग किया।
बिजली की कमी के कारण मुख्यालय के आदेश पर बिजली कटौती की जा रही है। यह कब खत्म हाेगी, तय नहीं है। - मनीष माथुर, एक्सईएन, डिस्कॉम, पाली। ऋण के लिए भरवाए आवेदन
पाली। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण के लिए विशेष अभियान मंडिया वार्ड संख्या 19 में आयोजित किया गया। जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि पार्षद मोहनलाल घांची के सहयोग से आवेदन पत्र भरवाकर ऑनलाइन बैंक को प्रेषित किए गए। इसमें एनयूएलएम प्रबंधक अंकित माथुर, सामुदायिक संगठक भीमाराम चौहान, भैराराम सीरवी ने सहयोग किया।