scriptGang involved in cheating by changing ATM cards busted | PoliceAction : यहां एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्वैप मशीन भी बरामद | Patrika News

PoliceAction : यहां एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्वैप मशीन भी बरामद

locationपालीPublished: Sep 17, 2023 10:54:43 am

Submitted by:

rajendra denok

पुलिस ने 80 से ज्यादा एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन सहित एक कार बरामद की है।

PoliceAction : यहां एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्वैप मशीन भी बरामद
PoliceAction : यहां एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्वैप मशीन भी बरामद
कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर हरियाणा के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 80 से ज्यादा एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन सहित एक कार बरामद की है। गिरोह ने पाली सहित पोकरण, रामदेवरा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, सिरोही, आबूरोड, मण्डार, गुजरात में वारदातों को अंजाम देना कबूला है। कोतवाली पुलिस ने इस वर्ष एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करने वाली पांचवें गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.