scriptकल से गुजराती गीतों पर थिरकेंगे पाली के युवा | Garba Training Camp of Rajasthan Patrika in pali | Patrika News

कल से गुजराती गीतों पर थिरकेंगे पाली के युवा

locationपालीPublished: Oct 02, 2018 01:10:27 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-राजस्थान पत्रिका का गरबा प्रशिक्षण शिविर-कल से शुरू होगा प्रशिक्षण शिविर-शिविर में प्रशिक्षक डांडिया के लैटेस्ट स्टेप्स सिखाएंगे

Garba Training Camp of Rajasthan Patrika in pali

कल से गुजराती गीतों पर थिरकेंगे पाली के युवा

पाली। राजस्थान पत्रिका व पान बहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव को लेकर आदर्श नगर स्थित फादर्स चिल्ड्रन स्कूल में डांडिया प्रशिक्षण शिविर तीन से 13 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इसमें रजिस्टे्रशन करवाने का युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। मंगलवार को भी रजिस्टे्रशन करवाने शहरवासी पहुंचे। बीसीएम प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड व विनोद ग्रुप होटल सिद्धार्थ के सह प्रायोजन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। शिविर में शाम साढ़े चार से साढ़े पांच बजे, साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक महिलाओं का बैच होगा तथा शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक मिक्स बैच होगा। इसमें गुजरात के प्रसिद्ध गरबा व डांडिया विशेषज्ञ मॉडर्न व पार परिक गरबा व डांडिया के
नए स्टाइल व स्टेप्स सिखाएंगे।
यहां करवा सकते है रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन फॉर्म सुबह 11 से शाम छह बजे तक मंडिया रोड स्थित पत्रिका कार्यालय में मिलेंगे। इसके साथ ही आदर्श नगर स्थित फादर चिल्ड्रन स्कूल, सूरजपोल व्हाइट हाउस स्थित गणपति एड एजेंसी, व्यास कॉलोनी स्थित गणेशम एड एजेंसी, मंथन सिनेमा रोड बाइची बगेची स्थित श्रीमाली एड एजेंसी, सोमनाथ मंदिर मार्ग स्वर्ण प्लाजा में स्थित मातेश्वरी पब्लिसिटी, सर्राफा बाजार स्थित जय जिनेन्द्र एडवरटाइजिंग, सुभाष नगर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित बीसीएम प्रोपर्टीज, कॉलेज रोड पीसीसीबी बैंक के सामने स्थित बालाजी एड एजेंसी से भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते है।
भाग लेने वालों को मिलेगा कपल पास
शिविर में प्रशिक्षण के लिए 300 रुपए शुल्क देना होगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को डांडिया महोत्सव के कपल पास व डांडिया नि:शुल्क उपहार में दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अंकित पंवार 95098-92232 से संपर्क किया जा सकता है।
हुई क्रिकेट प्रतियोगिता
पाली। अग्रवाल मंडल की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत चल रहे सुपर सिक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन जैन युवा संगठन व माहेश्वरी युवा संगठन के साथ मैत्री मैच हुआ। इस मौके अतिथि नन्दकिशोर केडिया, उमेश गोयल, सुनिल पोदार थे। इस मौके प्रमोद गुप्ता, पंकज गुप्ता, आनन्द गुप्ता, व नेमीचंद सहित कई जने मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो