scriptकचरा स्टैंड को बनाया उद्यान | garden in pali | Patrika News

कचरा स्टैंड को बनाया उद्यान

locationपालीPublished: May 20, 2019 10:20:30 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

सरदार पटेल नगर रेलवे अंडरब्रिज के निकट विकसित किया उद्यान
 

garden in pali

कचरा स्टैंड को बनाया उद्यान

पाली

शहर के सरदार पटेल नगर रेलवे अण्डरब्रिज के पास कचरे के ढेर तथा झाडिय़ों से अटे नगर परिषद के भूखण्ड का कायाकल्प कर उसे सर्वोदय वाटिका का रूप दिया जा रहा है। वाटिका के एक तरफ बड़ी दीवार बनाकर कचरा डालने की व्यवस्था की गई है। सर्वोदय वाटिका में झूले, ऑपन एयर जिम, बैंचे आदि लगवाए जा रहे है।
इसे लेकर सोमवार को सभापति महेन्द्र बोहरा ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। सभापति बोहरा ने बताया कि सरदार पटेल नगर में पुराना विश्राम गृह अनुपयोगी हो रखा था। इसका पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। साथ ही तीन स्नानघर व तीन शौचालय का निर्माण कर अलग से जनसुविधा कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। इस दौरान उपसभापति मूलसिंह भाटी, पार्षद तिलोक चौधरी, जितेन्द्र व्यास, रामकिशोर साबू, निर्मल जोशी, श्याम बंजारा, भरत सामरिया, मोहन परमार, पंकज ओझा, रामलाल, श्यामलाल, गोपाल, राधाकिशन, द्रोपदी, इन्द्रा, इर्शा सोलंकी, पूजा देवी, बसंती देवी, रानीदेवी सहित कई जने उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो