पाली

साधारण सभा की बैठक : जनप्रतिनिधि बोले : पेयजल की व्यवस्था में किया जाए सुधार

-पाली के जिला परिषद सभागार में हुआ बैठक का आयोजन

पालीMay 17, 2022 / 08:24 pm

Suresh Hemnani

जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रितिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी।

General meeting of Zila Parishad in Pali : पाली। जिला परिषद के साधारण सभा की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। इसमें पेयजल का मुद्दा छाया रहा। जिला प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की सही मॉनिटरिंग करवाने और जितना उपलबध है, उतना पानी ढंग से वितरित करने को कहा। जिससे लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।
जिला प्रमुख रश्मि सिंह ने कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति मैनेजमेंट सुव्यवस्थित हो एवं जिले के प्रत्येक गांव ढाणी तक टैंकरों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई की जाए। जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि जिले में वर्तमान परिस्तिथियों में पेयजल को प्राथमिकता देते हुए पेयजल सप्लाई सिस्टम को मजबूत बनाना होगा। इसमें सभी को सहयोग करना होगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं, विभिन्न योजनाओं एवं मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण किए जाए। विभागीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर हुए विकास कार्यों में घटिया निर्माण एवं लापरवाही बरतने पर संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौधरी, उप जिला प्रमुख जगदीश कुमार चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शक्ति सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।
साधारण सभा की बैठक में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधित क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों की मांग की गई जिस पर सदन में आपसी सहमति बनी। बैठक में पेयजल सहित विद्युत ,चिकित्सा, सड़क निर्माण ,शिक्षा ,कृषि एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से संबधित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर सुझाव मांगे गए ।

Home / Pali / साधारण सभा की बैठक : जनप्रतिनिधि बोले : पेयजल की व्यवस्था में किया जाए सुधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.