scriptघूमर 2019 में साकार हुई राजस्थानी संस्कृति | Ghoomar 2019 organized by Rajput society in Pali city | Patrika News

घूमर 2019 में साकार हुई राजस्थानी संस्कृति

locationपालीPublished: Oct 21, 2019 03:39:56 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– राजपूत समाज की महिलाओं की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए पहली बाहर हुआ आयोजन
Ghoomar Dance 2019 in Pali :

घूमर 2019 में साकार हुई राजस्थानी संस्कृति

घूमर 2019 में साकार हुई राजस्थानी संस्कृति

पाली। Ghoomar Dance 2019 in Pali : शहर के जोधपुर रोड स्थित होटल सिद्धार्थ अनंता में घूमर 2019 कार्यक्रम हुआ। इसमें बड़ी संख्या में राजपूत समाज की महिलाओं ने शिरकत कर अपना हुनर दिखाया।

आयोजक डिम्पल सोनिगरा ने बताया कि घूमर सहित अन्य परम्परागत नृत्य को बचाने व राजपूत समाज की महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मृणालिणी के ताज के लिए दावेदारी करने वालों की हाजिरजवाबी, डांस टेलेंट सहित व्यक्तित्व का आंकलन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद डॉ. डॉ. स्वाति भाटी, उषा कंवर, मुन्ना कंवर, सीमा राठौड़, मनीषा राठौड़, श्याम कंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं में आयोजक टीम के रीनू खिंची, हनी सोनिगरा, मीनाक्षी सोनिगरा, सुभम शेखावत, कबीर परिहार, मानवेन्द्र सिंह राठौड़ सहित टीम के अन्य सदस्य जुटे रहे।
प्रतियोगिता के यह रहे विजता
बेस्ट परिधान – ऋतुुराज राणावत
फुटरा बाइसा – राजश्री राणावत
मिस मृणालिनी – डिम्पल देवड़ा
चुलबुल बाइसा – शीधागना राठौड़
सिम्पल बाइसा – खुशबू चम्पावत
नटखट बाइसा – दिव्यांशी
मायड़ -तरूलता
सास -बहु -राजकंवर-मंजू कंवर
लंबाकेश – वशुन्धरा राणावत
बणीठणी – ओम शेखावत
बेस्ट जुगलबंदी – दीप शेखावत एण्ड ग्रुप
बेस्ट रूणक-झुणक – अचित नरूका
मॉम्स एण्ड डॉटर – शैलेष कंवर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो