scriptमाघ पूर्णिमा पर कन्याओं ने रखा पांच दिवसीय उपवास, कदम की पूजा-अर्चना कर खोला व्रत | Girls fasted on Magh Purnima in pali | Patrika News

माघ पूर्णिमा पर कन्याओं ने रखा पांच दिवसीय उपवास, कदम की पूजा-अर्चना कर खोला व्रत

locationपालीPublished: Feb 27, 2021 08:08:04 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के कई गांवों में बालिकाओं ने माघ पूर्णिमा मनाई

माघ पूर्णिमा पर कन्याओं ने रखा पांच दिवसीय उपवास, कदम की पूजा-अर्चना कर खोला व्रत

माघ पूर्णिमा पर कन्याओं ने रखा पांच दिवसीय उपवास, कदम की पूजा-अर्चना कर खोला व्रत

पाली/गुंदोज। माघ पूर्णिमा के मौके पर जिले के कीरवा गांव सहित आसपास के गांवों में कन्याओं ने पांच दिवसीय उपवास रख कदम की पूजा-अर्चना कर जल चढाया और उपवास रखा। बालिकाओं ने कथा सुनी और मंगल गीत गाए व सुख समृद्धि की कामना भी की।
बालिकाओं ने कीरवा मामाजी महाराज, बालराई संत ड़ोवेश्वर महाराज, कल्याणपुरा संत पीरानाथ महाराज व विभिन्न मन्दिरों में देवी-देवता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। शाम को पूजा-अर्चना के साथ गायों को गुड व रोटी खिलाकर दानपुण्य के बाद उपवास खोला गया। परिवार की खुशहाली की कामना की। गुंदोज, कीरवा, बालराई, गुडा एन्दला, चांगवा, रामपुरा की ढाणी, नवा गुड़ा आदि गांवों मे बालिकाओं ने कदम पूजन कर माघ पूर्णिमा मनाई गई।
पूर्णिमा पर झलकी श्रद्धा
सोजत। शहर में शनिवार को माघ सुदी पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर जमकर दानपुण्य किया। मंदिरों के भी श्रद्धालुओं ने दर्शनलाभ लिए एवं बालिकाओं को फल, मिष्ठान वितरण किए। मूकपशुओं को चारा, दाना, रिजगा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। यह जानकारी पं पांचाराम जोशी ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो