scriptVIDEO : बालिकाओं ने जानी सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली | Girls visit government offices in Pali | Patrika News

VIDEO : बालिकाओं ने जानी सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली

locationपालीPublished: Jan 25, 2021 08:10:40 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत किया गया आयोजन

VIDEO : बालिकाओं ने जानी सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली

VIDEO : बालिकाओं ने जानी सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली

पाली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत सोमवार को रोहट, पाली ग्रामीण, सोजत, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्षन ब्लॉकों की 100 किशोरी बालिकाओं को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण करवाया गया। कार्यालयों में होने वाले कार्यों की जानकारी दी गई।
कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर अंशदीप ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। बालिकाओं को स्वावलम्बी बनने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बालिकाओं से कहा कि लोग बिना किसी संकोच के अपनी समस्या के समाधान के लिए नजदीकी थाने में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में बताया। अपराध सहायक अशोक कुमार कच्छवाहा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया। जिला परिषद के अधिशासीअभियंता पीसी सुराणा ने ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं व नरेगा स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान की।
अरविन्द अग्रवाल ने चेतना गीत सुनाया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक राजेश चौधरी ने इ-मित्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, इ-प्लस मशीन आदि के बारे में बताया। जिला रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी ने राशन प्रणाली के बारे में जानकारी दी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सुनिल त्रिवेदी, कृषि विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत, सखी वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबंधक भावना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एम्बसेडर डॉ. केएम शर्मा आदि ने भी जानकारियां दी। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ ने बताया कि इस मौके सुपरवाइजर ममता गुर्जर, कविता, प्रचेता तारा देवी, प्रभा सोलंकी, भगवती अहीर, महिला शक्ति की जिला महिला कल्याण अधिकारी मेघा व्यास, जिला समन्वयक द्रोपदी भण्डारी आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो