पाली

तपस्वियों का अभिनंदन पत्र देकर किया बहुमान

त्रय जन्म जयन्ती का आयोजन

पालीOct 22, 2021 / 08:57 pm

Rajeev

तपस्वियों का अभिनंदन पत्र देकर किया बहुमान

पाली. श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केन्द्र पाली की ओर से त्रय जन्म जयंती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन साध्वी किरण के सान्निध्य में पुष्कर भवन किया गया। अध्यक्ष सुकनराज संचेती व मंत्री केवलचंद कवाड़ ने बताया कि आचार्य अमरसिंह का 360वां जन्म दिवस, दादा गुरुदेव ताराचन्दजी का 139वां तथा गुरु पुष्कर मुनि का 112वां जन्म दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र बोहरा ने तपस्वी मैना देवी पत्नी लाभचंद गादिया के 76 उपवास करने, सीमा मेहता पत्नी कमलेश मेहता के 30 उपवास मासखमण पूर्ण करने पर तप अभिनन्दन पत्र देकर तथा वैरागन ***** चेतना कवाड़ का माला पहनाकर बहुमान किया।
सह जोड़े किया जाप
इससे पूर्व सहजोड़े जाप करवाया गया। जिसकी प्रभावना के लाभार्थी वैद्य भागचंद प्रकाशचंद हेमन्तकुमार अभिषेककुमार भावेश कटारिया रहे। तीन-तीन सामायिक एवं गुणगान की प्रभावना के लाभार्थी मांगीलाल गौतमचंद निखिलकुमार बाफना मणिहारी वाला व अमरध्वज के लाभार्थी शाह घीसुलाल सुरेशकुमार सुनिलकुमार, केसरीमल कवाड़ जैतपुर वाले रहे। इसके बाद गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया।
इन्होंने की शिरकत
आयोजन में जैन समाज के कई लोगों ने भाग लिया। इसमें धनराज कांठेड़, हुकमीचंद संचेती, पार्षद नरेश मेहता, रिखबचंद मरलेचा, कान्तिलाल धोका, लालचंद मेहता, अमरचंद संचेती, सुरेशकुमार गांधी, तिलोकचंद गोलेच्छा, विनय बम्ब, सम्पतराज तातेड़ आदि मौजूद रहे।
तपस्वी ने 77 उपवास के लिए प्रत्ख्यान

पाली. आचार्य श्रीरघुनाथ स्मृति भवन में साध्वी किरण के सान्निध्य में साध्वी स्वर्ण कांता की हीरक दीक्षा जयंती के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम होगा। संघ उपमंत्री संपतराज तातेड़ ने बताया कि प्रतिदिन भक्तामर संपूट का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें शुक्रवार को तपस्वी मैना गादिया पत्नी लाभचंद गादिया ने 77 उपवास के प्रत्याख्यान लिए। संघ उपाध्यक्ष सज्जनराज गोलेच्छा ने बताया कि शनिवार को रक्तदान व मेडिकल कैंप का आयोजन वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ रुई कटला के तत्वावधान में जैन भवन किलंगा पोल में किया जाएगा। संयोजक अशोक बाफना है। शिविर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक डॉ. बीएल बागरेचा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मिथुन वाडेकर, डॉ. नैना, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास कटारिया, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. गौरव कटारिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा सुराणा सेवाएं देंगके। पंजीयन विकास संचेती, दिलीप कटारिया, संपत पारख के पास कराया जा सकता है। इसे लेकर अध्यक्ष धनराज कांटेड, नरेंद्र पंच, महेंद्र जैन, पदम ललवानी, केवलचंद कवाड़, कुशल सुराणा, युवक संघ अध्यक्ष हितेश वरडिया, मंत्री वीरेंद्र नाहटा, देवीचंद सालेचा, प्रतीक पोखरना आदि व्यवस्था में जुटे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.