scriptvideo…हरिद्वार से घर जा रहे थे, चालक को झपकी आई, बस पलटी | Going home from Haridwar, Just overturned | Patrika News

video…हरिद्वार से घर जा रहे थे, चालक को झपकी आई, बस पलटी

locationपालीPublished: Jun 05, 2019 08:38:59 pm

Submitted by:

Rajeev

– ढोला पुलिए पर हादसा, 9 बच्चों सहित 21 जने घायल
– परिवार व रिश्तेदार के लोग हरिद्वार से जालोर जा रहे थे, सभी माली समाज के लोग जालोर निवासी

pali

video…हरिद्वार से घर जा रहे थे, चालक को झपकी आई, बस पलटी

पाली/सांडेराव. फोरलेन पर सांडेराव थाना क्षेत्र के ढोला के निकट बुधवार को एक निजी बस पुलिए पर बस चालक को झपकी आने से बस असंतुलित होकर पलटी खा गई। बस में सवार चालक सहित 21 जने घायल हो गए। इनमें 9 मासूम बच्चें है। घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया गया। हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एम्बुलेंस व अन्य साधनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
साणडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार के अनुसार जालोर निवासी एक परिवार व उनके रिश्तेदार गत दिनों बच्चों सहित हरिद्वार घूमने गए। वे बुधवार को वापस जालोर जा रहे थे। ढोला के निकट पुलिए पर दोपहर करीब एक बजे बस चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे बस असंतुलित होकर पुलिए किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर ग्रामीण, सांडेराव पुलिस, हाइवे एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को मशक्कत के बाद निकाला गया। सूचना पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत मौके पर पहुंचे। घायलों में सभी जालोर के माली समाज के लोग है। घायलों को सांडेराव व पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। यहां सूचना पर जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा व पुलिस अस्पताल पहुंची। घायलों का उपचार शुरू करवाया गया।
सबसे ज्यादा दर्द बच्चों को, किसी के हाथ पर तो किसी के सिर पर चोट
हादसे में सबसे अधिक चोट मासूम बच्चों को लगी। नौ बच्चें घायल हुए। इनमें तीन बच्चे तो पांच साल से भी कम आयु के थे। घायल मासूम पीयूष, मिताली, याचिका ने बताया कि वे सफर की थकान के कारण सो रहे थे, अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, देखा तो वे लहुलूहान थे। बच्चों के परिजन खुद का दर्द भूल गए और अपने बच्चों के उपचार के बारे में पूछ रहे थे। अस्पताल में बच्चों के दर्द की चीख सुनाई दे रही थी। हादसे में किसी बच्चें के सिर पर चोट थी तो किसी के हाथ-पांच पर। दो परिवार के लोगों को सबसे अधिक चोटें आई।
यह हुए घायल
जालोर के इंद्रापुरी कॉलोनी निवासी सलोनी पुत्री किशोर माली (10), पीयूष पुत्र किशोर कुमार (5), रामपुरा कॉलोनी निवासी मोहनलाल पुत्र सवाराम माली (60), रघुवीर पुत्र मोहनलाल (28), बिल्लू पुत्र रघुवीर (3), पिंकी पत्नी रघुवीर सोलंकी (25), संतोष पुत्र मोहनलाल माली (58), नमीशी पुत्री राकेश (5), फते हिल्स कॉलोनी जालोर निवासी नरेन्द्र उर्फ कैलाश पुत्र भोमाराम (33), उसकी पुत्री मिताली (13), प्रमिला पत्नी कैलाश, दक्ष पुत्र नरेन्द्र कुमार (2), शास्त्री नगर निवासी ममता पत्नी हितेष (34), नक्षत्र पुत्र हितेष (13), हिमांशी पुत्री हितेष कुमार (16), हितेष पुत्र पेकाराम (38), इंद्रापुरी कॉलोनी निवासी निर्मला पत्नी दिनेश कुमार (30), दिनेश पुत्र देवीलाल (34) मोदीजी मार्केट निवासी राकेश पुत्र मोहनलाल ( 30), याचिका (9) व जोधपुर निवासी बस चालक किशनलाल पुत्र सोमारा सैन घायल हो गए। इनमें से गंभीर घायल याचिका, मोहनलाल व चालक किशनलाल को पाली से जोधपुर रैफर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो