scriptडबल ट्रेक पर आज डबल स्पीड से दौड़ेगी मालगाड़ियां | Goods trains will run at double speed today on double track | Patrika News

डबल ट्रेक पर आज डबल स्पीड से दौड़ेगी मालगाड़ियां

locationपालीPublished: Jun 18, 2021 10:21:36 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

खुशखबरी : पालनपुर से रेवाड़ी तक मालगाडिय़ों का आवागमन आज से शुरू

डबल ट्रेक पर आज डबल स्पीड से दौड़ेगी मालगाड़ियां

डबल ट्रेक पर आज डबल स्पीड से दौड़ेगी मालगाड़ियां

पाली/मारवाड़ जंक्शन। गुजरात के पालनपुर से मारवाड़ जंक्शन होते हुए रेवाड़ी तक शुक्रवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) टे्रक पर मालगाडिय़ों का आवागमन शुरू हो जाएगा। अब टे्रक पर मालगाडिय़ां 100 की स्पीड से दौड़ेंगी। यानि वर्तमान में जिस स्पीड से मालगाडिय़ां चलती है इससे तीन गुना स्पीड हो जाएगी। अगले 10 दिन तक 9 गाडिय़ां चलेंगी। इसके बाद गाडिय़ों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी।
डबल ट्रेक पर पिछले काफी समय से ट्रायल चल रहा था। ट्रायल पूरा होने के बाद गाडिय़ां शुरू की जा रही है। अगले कुछ समय तक गाडिय़ां डीजल से चलेंगी। इसके बाद इलेक्ट्रीक से दौड़ेंगी। माल परिवहन के लिए इस परियोजना को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जोधपुर, पाली, जालोर व सिरोही जिलों के लिए भी यह डबल टे्रक फायदेमंद होगा। हैंडीक्राफ्ट, कपड़ा, ग्रेनाइट समेत यहां के उद्योगों का उत्पाद देश के विभिन्न हिस्सों में जल्दी पहुंचाया जा सकेगा।
डीएफसी ट्रेक पर ट्रेन राजस्थान में रिंगस-फुलेरा-अजमेर-मदार-मारवाड़ जंक्शन-पालनपुर होते हुए इकबालगढ़ तक चलेगी। सुरक्षा विशेषज्ञ राधाकांत शर्मा ने बताया कि राजस्थान में लगभग 570 किलोमीटर तक डीएफसी रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी है।

झांझरियां मंदिर के पास बनेगा नया स्टेशन
डीएफसी द्वारा झांझरिया हनुमान मंदिर के पास न्यू मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यह स्टेशन अजमेर यूनिट का जंक्शन पॉइंट में से एक है। डीएफसीसी द्वारा यहां पर भविष्य में एक लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। इससे कहीं से भी आने वाला माल न्यू मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होगा। यहां से ट्रेनों द्वारा आगे सप्लाई होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो