scriptVIDEO : पाली में हैफा हीरो का 102वां बलिदान दिवस मनाया | Haifa Hero's 102nd Sacrifice Day Celebrated in Pali | Patrika News

VIDEO : पाली में हैफा हीरो का 102वां बलिदान दिवस मनाया

locationपालीPublished: Sep 23, 2020 07:01:27 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-शहर के नया गांव स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में लगी शहीद मेजर दलपतसिंह शेखावत की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों व रावणा राजपूत समाज के लोगों ने माल्यापर्ण कर दी पुष्पाजंलि

VIDEO : पाली में हैफा हीरो का 102वां बलिदान दिवस मनाया

VIDEO : पाली में हैफा हीरो का 102वां बलिदान दिवस मनाया

पाली। शहर के नया गांव स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार को प्रथम विश्व युद्ध के महानायक भारतीय सेना के सर्वोच्च पुरुस्कार मिलेक्ट्री क्रास से सम्मानित हैफा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह शेखावत (देवली) का 102वां बलिदान दिवस हैफा हीरो सर्कल पर पुष्पाजंलि अर्पित कर मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानचन्द पारख, सभापति रेखा राकेश भाटी, संरक्षक मूलसिंह भाटी, जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत, युवा जिलाध्यक्ष श्यामसिंह खौड़, प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे, पार्षद विक्रमपाल सिंह, अरुणसिंह शेखावत ने मेजर साहब की प्रतिभा पर पुष्पाजंली अर्पित की। तत्पश्चात समाज भवन में विचार गोष्ठी रखी गई। जिसमें समाज बंधुओं ने मेजर साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। ऐसे वीर शहिद को समाज बार-बार नमन करता हैं।
इस मौके चामुण्डा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी, जयसिंह सिसोदिया, बहादुरसिंह राठौड़, प्रमेन्द्रसिंह परिहार, चैनसिंह चौहान, भवानीसिंह़, गोपालसिंह चावड़ा, मांगुसिंह गोयल, जगदिशसिंह ईन्दा, समुद्रसिंह, धनसिंह सोलंकी, उगमसिंह नाथावत, शक्तिसिंह, नरपतसिंह देवड़ा, दलपतसिंह, मंगलसिंह, विरेन्द्रसिंह, धनसिंह सांखला, खींमसिंह भाटी, सुरेशसिंह, रामसिंह, कल्याणसिंह, रतनसिंह, भवानीसिंह, तेजसिंह चौहान व जयसिंह राठौड़ सहित कई जने मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो