scriptHamrah will be organized in Lakhotia Garden of pali | पाली के लाखोटिया उद्यान में रविवार की सुबह बनेगी यादगार | Patrika News

पाली के लाखोटिया उद्यान में रविवार की सुबह बनेगी यादगार

locationपालीPublished: Dec 02, 2022 08:34:57 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित होगा हमराह कार्यक्रम
-कोरोना के बाद होने वाले हमराह को लेकर हर किसी में उत्साह

पाली के लाखोटिया उद्यान में रविवार की सुबह बनेगी यादगार
पाली के लाखोटिया उद्यान में रविवार की सुबह बनेगी यादगार
पाली। राजस्थान पत्रिका पाली की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए हमराह का आयोजन रविवार सुबह लाखोटिया में किया जाएगा। सेहतमंद सुबह का संदेश देने के लिए शहरवासी इसमें भागीदारी निभाएंगे। हमराह में कोई खेलकूद से मनोरंजन करेगा तो कोई योगा व प्राणायाम से सेहत का ख्याल रखने का संदेश देगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.