पाली के लाखोटिया उद्यान में रविवार की सुबह बनेगी यादगार
पालीPublished: Dec 02, 2022 08:34:57 pm
-राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित होगा हमराह कार्यक्रम
-कोरोना के बाद होने वाले हमराह को लेकर हर किसी में उत्साह


पाली के लाखोटिया उद्यान में रविवार की सुबह बनेगी यादगार
पाली। राजस्थान पत्रिका पाली की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए हमराह का आयोजन रविवार सुबह लाखोटिया में किया जाएगा। सेहतमंद सुबह का संदेश देने के लिए शहरवासी इसमें भागीदारी निभाएंगे। हमराह में कोई खेलकूद से मनोरंजन करेगा तो कोई योगा व प्राणायाम से सेहत का ख्याल रखने का संदेश देगा।