आनंदपुर कालू थाना प्रभारी शारदा विश्नोई ने बताया कि गांव बलुन्दा की सरहद मे कानावास मार्ग पर स्थित बेरा बोरडीवाली के जाव में बलुन्दा निवासी लाबूराम माली (65) पुत्र प्रतापराम गहलोत मे कृषि कार्य कर रहे थे। पास में उनका एक बछडा भी चर रहा था। खेत में बिजली की 11 केवी लाइन लटक रही थी। करंट प्रवाहित तार टूटकर लाबूराम व बछड़े पर गिर गया, करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। तहसीलदार निरभाराम कोडेचा , पुलिस उप अधीक्षक सुखाराम विश्नोई, सरपंच दिलीपसिंह पुनिया मौके पर पहुंचे। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को राज्य सरकार से आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया। इसके बाद शव उठाया।
मृतक के बेटे की भी 7 वर्ष पूर्व दुर्घटना में हुई थी मौत मृतक लाबुराम माली परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। उनका बड़ा पुत्र जैसलमेर में कृषि कार्य कर रहा था, लेकिन वर्ष 2015 में हुए सरपंच चुनाव में वहा से मतदान के लिए आते समय सड़क हादसे में उसके पुत्र की मौत हो गई थी। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।