नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के घर जाकर मुबारकबद पेश की। जिला मुस्लिम समाज के सदर हाजी तारा बाबू, सचिव सैय्यद मुख्तियार अली चूड़ीगर, शकील अहमद नागौरी, जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस के सह मीडिया प्रभारी मोइन अहमद नागौरी, प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अयूब गुडलक, अनवर अली भाटी, आलम कुरैशी , जन्नत खोखर, खातून बानो आदि ने अल्लाह के बंदों को मुबारकबात दी।
ईद की नमाज अदा करने के बाद बच्चों ने बड़ों को मुबारकबात पेश की तो उन्हें ईदी दी गई। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों के साथ युवाओं ने प्यारा चौक, नाडी मोहल्ला आदि स्थानों पर सजे हाट बाजार में व्यंजनों का लुत्फ उठाया। झूलों का आनन्द लिया।
नाडी मोहल्ला चौक में ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इससे जुड़े मोहसिन खत्री ने बताया कि गल्फ देशों में ईद की नमाज के बाद राष्ट्र गीत गाया जाता है। इसी तर्ज पर हमारे यहां भी आयोजन किया गया। इस मौके ईद की मुबारकबाद देने के बाद मुस्लिम भाइयों ने जय हिंद का नारा लगाया। कार्यक्रम में पार्षद विनोद मोदी, मुस्लिम समाज प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी, कांग्रेस आइटी सेल के आमीन अली रंगरेज, जाहिद गौरी, मुश्ताक गौरी, जावेद गौरी, डॉ. रफीक खिलजी, अनवर खत्री, आमीन गौरी आदि मौजूद थे।