scriptइनको जोधपुर जाने का मिला टिकट | He got a ticket to go to Jodhpur | Patrika News

इनको जोधपुर जाने का मिला टिकट

locationपालीPublished: Nov 24, 2022 07:54:30 pm

Submitted by:

Rajeev

मिताली व नेगम रही पहले व दूसरे स्थान पर

इनको जोधपुर जाने का मिला टिकट

इनको जोधपुर जाने का मिला टिकट

पाली। शहर के सूरजपोल िस्थत राजकीय बांगड़ चिकित्सालय परिसर में संचालित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर प्री सर्विस एज्युकेशन शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान जयपुर की ओर से क्विज प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य केसी सैनी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 77 एएनएम प्रशिक्षणार्थियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्दरसिंह राठौड़ की उपस्थिति में भाग लिया। प्रतियोगिता में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं चिकित्सा विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे। परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाले दो प्रशिक्षणार्थियों को जोधपुर सम्भाग मुख्यालय पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। सम्भाग स्तर पर प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। संभाग व राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रहने वाले प्रशिक्षणार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रशिक्षक लूसी चाको, जिस्मा जोन, मदनगोपाल वैष्णव, दिनेश कुमार, पारसमल कुमावत ने सहयोग किया। प्रतियोगिता में मिताली प्रथम व नेगम द्वितीय स्थान पर रही। वे दिसम्बर में सम्भाग स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेगी।
प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन आज से
पाली। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन ओम विश्व दीप गुरुकुल आश्रम जाडन में शुक्रवार व शनिवार को होगा। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से दस हजार शिक्षक भाग लेंगे। प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन के संयोजक अमरजीत सिंह राठौड़ बताया कि सम्मेलन के पहले दिन जयदेव पाठक स्मृति व्याख्यानमाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम मुख्य वक्ता होंगे। उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो