scriptपाली में हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया | Hemu Kalani's sacrifice day celebrated in Pali Rajasthan | Patrika News

पाली में हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया

locationपालीPublished: Jan 21, 2020 04:59:20 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यापर्ण कर विचार गोष्ठी का किया आयोजन
Hemu Kalani’s sacrifice day celebrated in Pali :

पाली में हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया

पाली में हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया

पाली। Hemu Kalani’s sacrifice day celebrated in Pali : सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी सर्कल पर भारतीय सिंधु सभा व राजस्थान सिंधी एकादमी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रभात फेरी व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए।
भारतीय सिंधुसभा के अध्यक्ष राधाकिशन शिवनानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी सर्कल पर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रभात फेरी, देशभक्ति गीत व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, उपसभापति ललित प्रतिमानी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व सभापति राकेश भाटी, सिंधी समाज के हीराभाई लखवानी, जयकिशन रामचंदानी, गुलाब राय बुलचंदानी, रोचीराम संभवानी, हेमंत निहलानी, नारायणदास हरवानी, मोहनदास चंद्रानी, सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र निहलानी, अशोक संभवानी सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्पअर्पित किए। इस दौरान निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो