7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हिस्ट्रीशीटर को पिस्टल व कारतूस के साथ दबोचा

आरोपी केसरसिंह बांकली पूर्व में हत्या सहित कई मामलों में रह चुका है हिस्ट्रीशीटर

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 10, 2025

यहां हिस्ट्रीशीटर को पिस्टल व कारतूस के साथ दबोचा

पाली जिले के सांडेराव थाना पुलिस की ओर से ​पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर।

Pali News : पाली/सुमेरपुर।जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के सांडेराव थाना पुलिस ने सुमेरपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर को एक पिस्टल मय कारतूस सहित एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की।

सांडेराव थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा के मार्गदर्शन में पुलिस उक अधीक्षक जितेंद्र सिंह राठौड के सुपरविजन एवं थाना अधिकारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक सुरेंद्रसिंह मय जाप्ता गुरुवार रात्रि गस्त के दौरान बिरामी टोल पर सुमेरपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर केसर सिंह बांकली व आरोपी लालाराम के कब्जे से एक पिस्टल , तीन जिंदा कारतूस व एक फॉर्च्यूनर कार बरामद कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया। सीआई चंपावत ने बताया कि टीम की ओर से गुरुवार रात्रि को संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी रात्रि कालीन गस्त के दौरान बिरामी टोल पर तत्परता दिखाते हुए भागते हुए हिस्ट्रीशीटर केसर सिंह व लालाराम मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस एवं एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। जिसको लेकर जांच जारी है।

सुमेरपुर थाने का बांकली निवासी केसरसिंह पूर्व में हत्या सहित कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। पुलिस की ओर से बांकली निवासी केसरसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत एवं जालोर जिले के आहोर क्षेत्र के थुंबा पुलिस थाना निवासी लालाराम पुत्र जीवाराम मीणा को भी गिरफ्तार किया। पिस्टल जब्ती के बाद पुलिस की ओर से अनुसंधान किया जा रहा है।