script

VIDEO : शहरवासियों के सिर पर मंडरा रही है ‘मौत’

locationपालीPublished: Nov 29, 2020 10:51:23 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-शहर के आनन्द नगर, आन्नद नगर मालियों का जाव व इन्द्र विहार के हालात-घरों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन बिजली लाइन-प्रताप चौराहा मार्ग पर सडक़ पर वाहनों बिजली के तार छूने का खतरा

VIDEO : शहरवासियों के सिर पर मंडरा रही है ‘मौत’

VIDEO : शहरवासियों के सिर पर मंडरा रही है ‘मौत’

पाली। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर हाइटेंशन लाइन से छूकर एक बस आग का गोल बन गई। इसमें सवार 16 यात्री जख्मी हो गए। इससे भी बड़ा हादसा पाली शहर में हो सकता है। यहां सडक़ के किनारे नहीं लोगों के घरों के ऊपर से हाइटेंशन लाइनें गुजर रही है। कई जगह पर हालात ऐसे है कि हाइटेंशन लाइन घरों से महज दो से चार फीट की ऊंचाई पर है। इन्द्र विहार में घरों की छत पर चढऩे पर इन लाइनों को पकड़ा जा सकता है। प्रताप चौराहा जाने वाले मार्ग पर भी हाइटेंशन लाइन सडक़ के ऊपर से गुजर रही है। ऐसे में वहां से रोजाना गुजरने औद्योगिक इकाइयों में जाने वाले वाहन टकराने व हादसा होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
मकान में जाने का रास्ता ही खम्भों से होकर
आनन्द नगर मालियों का जाव में एक जने के प्लॉट में हाइटेंशन लाइन का बड़ा खम्भा लगा है। ऐसी ही स्थिति इन्द्र विहार और आनन्द नगर में है। आनन्द नगर में डिस्कॉम की दीवार के पास ही एक मकान में तो हाइटेंशन लाइन के खम्भों के नीचे से होकर ही जाना पड़ता है। इसके पास ही कबाड़ का गोदाम है। जिसमें कई बार आग भी लग चुकी है।
एक तरफ पोल हटाए, दूसरी तरफ लापरवाही
इन्द्र विहार में जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुछ समय पहले तक हाइटेंशन लाइन के खम्भों के नीचे से होकर गुजरना पड़ता था। अब उन खम्भों को हटाकर अंडर ग्राउंड में डाल दिया गया है। जबकि मुख्य सडक़ से जुड़ी गलियों में अब भी हाइटेंशन लाइन मकानों के ऊपर से ही गुजर रही है। बरसात के समय हादसे की आशंका रहती है।
हो चुका है हादसा
आनन्द नगर मालियों का वास में रहने वाले लोगों ने बताया कि हाइटेंशन लाइन के बड़े खम्भे से करीब चालीस-पचास फीट की दूरी पर मकान बनाते समय हादसा भी हो चुका है। उस समय मकान की तराई करते समय बिजली के तारों ने व्यक्ति को खींच लिया था। इससे वह झूलस गया था।
नहीं बना सकते मकान
हमारे मकान के ऊपर से हाइ वॉल्टेज वाले बिजली के तार गुजर रहे है। घर एक मंजिल का बनाया है। अब दूसरी मंजिल नहीं चाहकर भी नहीं बना सकते। क्षेत्र में ऐसे बीस से पच्चीस मकान है। जिनके ऊपर से तार गुजर रहे है। –सुमन, आनन्द नगर मालियो का जाव
हर समय लगता है डर
घर के पास ही हाइटेंशन लाइन का बड़ा खम्भा लगा है। इसके नीचे लोग लकडिय़ां और अन्य सामग्री रखते है। बच्चे भी इसके नीचे जाते है। इससे हर समय डर रहता है। घरों के ऊपर से भी तार गुजर रहे हैं। –जुबैदा बानो, आनन्द नगर
बिजली बंद कर बनाया मकान
घर के भीतर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। मकान बनाते समय इस लाइन को बंद कराया था। अब एक तरफ तो मकान बना ही नहीं सकते हैं। छत पर भी तारों के भय से नहीं आते हैं। –लक्ष्मणदास, इन्द्र विहार

ट्रेंडिंग वीडियो