खराब पिस्टल से हिस्ट्रीशीटर ने धमकाया, पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुड़ा ले भागा
पालीPublished: Dec 04, 2022 06:44:01 pm
- आरोपी व हिस्ट्रीशीटर फरार, कांस्टेबल को पीटा, फायर का प्रयास
- एससीएसटी मामले में फरार आरोपी को पकड़ने गई थी गुड़ा एन्दला थाना पुलिस


खराब पिस्टल से हिस्ट्रीशीटर ने धमकाया, पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुड़ा ले भागा
पाली। पाली जिले के गुड़ा एन्दला थाना क्षेत्र के बूसी गांव में एससीएसटी के मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ आरोपी व उसके हिस्ट्रीशीटर साथी ने मारपीट की। खराब पिस्टल दिखाकर हिस्ट्रीशीटर अपने साथी आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुडाकर ले भागा। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टल से पुलिसकर्मियों पर फायर करने का भी प्रयास किया, लेकिन पिस्टल खराब होने के कारण फायर नहीं हो सका। इससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। कांस्टेबल राजेन्द्र जाट की रिपोर्ट पर आरोपी व हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट व फायर करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फरार है, उनकी तलाश जारी है।