scriptजन अनुशासन पखवाड़े में बदला व्यापार का अंदाज, हर वस्तु की होम डिलीवरी | Home delivery facility in jan anushasan pakhwada in pali | Patrika News

जन अनुशासन पखवाड़े में बदला व्यापार का अंदाज, हर वस्तु की होम डिलीवरी

locationपालीPublished: May 05, 2021 07:20:45 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-शहर के अधिकांश दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों के बाहर लिखे नम्बर-घर पर सामग्री पहुंचाने की कर रहे व्यवस्था-सब्जी के दामों की की सोशल मीडिया गु्रप पर डाली जाती है सूची

जन अनुशासन पखवाड़े में बदला व्यापार का अंदाज, हर वस्तु की होम डिलीवरी

जन अनुशासन पखवाड़े में बदला व्यापार का अंदाज, हर वस्तु की होम डिलीवरी

पाली। कोरोना के कारण पिछले साल लॉकडाउन के समय दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ। इस बार अब जन अनुशासन पखवाड़ा होने से फिर अधिकांश प्रतिष्ठान बंद है। जो खुल रहे है, वे भी चंद घंटों के लिए। ऐसे में व्यापारियों ने सामग्री बेचने का नया तरीका इजाद किया है। शहर के अधिकांश दुकानदार होम डिलीवरी की सुविधा दे रहे हैं। इसमें रेस्टोरेंट व मिष्ठान वालों तो छूट दी गई। जबकि अन्य व्यापारियों ने दुकानें खोलने के समय ग्राहकों के घर तक सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है। कई व्यापारी तो ऐसे है जो दुकानों से सामान घर ले गए है और किसी भी ग्राहक का फोन आने पर मोबाइल, टीवी के साथ दुपहिया वाहन तक घर पर पहुंचा रहे हैं।
दाम में नहीं फर्क
सब्जी विक्रेताओं ने भी जन अनुशासन सप्ताह में ऑनलाइन व्यापार शुरू किया है। कई सब्जी विक्रेताओं के अलावा युवा रोजाना सोशल मीडिया पर सुबह सब्जी के दाम की सूची डालते हैं। जो बाजार भाव जितनी होती है। उनको फोन पर या सोशल मीडिया पर ऑर्डर देने पर घर पर सब्जी पहुंचाकर जाते हैं।
वैवाहिक कपड़े भी पहुंचा रहे
विवाह सीजन के कारण दर्जी और कपड़ा विक्रेता भी लोगों के घर पर ही डिलीवरी दे रहे हैं। कइयों ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से ही डिजाइन व कपड़ों के थाम की फोटो अपलोड कर भेजते है। वहां से चून कर ही लोग ऑर्डर करते है। मोबाइल भी शहर की दुकानों सेऑनलाइन आपूर्ति की जा रही है।
वाहन का फोटो भेजते सोशल मीडिया पर
वाहन के लिए किसी का फोन आने पर उसे सोशल मीडिया पर दाम और वाहनों के फोटो डाल देते हैं। वह वाहन को पसंद कर ऑर्डर करते है तो वाहन तैयार कर उनके घर भिजवा रहे हैं। –सूरज पाटचेना, वाहन विक्रेता
प्रतिष्ठान के नजदीक के क्षेत्रों में भेजते मिठाई
प्रतिष्ठान के नजदीक के क्षेत्रों में मिष्ठान घर भिजवा रहे हैं। मिष्ठान बनाने में कोरोना गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखते हैं। कई लोग ऑर्डर देकर भी मिष्ठान बनवा रहे हैं। –राजू भाई मेड़तिया, मिठाई विक्रेता व निर्माता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो