scriptमेघ नहीं बरसे तो अगले माह से 72 घंटे से जलापूर्ति! | If rain does not rain then water supply for 72 hours from next month | Patrika News

मेघ नहीं बरसे तो अगले माह से 72 घंटे से जलापूर्ति!

locationपालीPublished: Jul 21, 2020 12:19:04 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जवाई बांध में लगातार घट रहा जल-जलदाय विभाग के अधिकारियों के माथे पर उभरी चिंता-पानी आपूर्ति की मात्रा कम करने पर शुरू किया मंथन

मेघ नहीं बरसे तो अगले माह से 72 घंटे से जलापूर्ति!

मेघ नहीं बरसे तो अगले माह से 72 घंटे से जलापूर्ति!

पाली। पश्चिमी राजस्थान के मरुसागर जवाई बांध का जल स्तर हर दिन के साथ घटता जा रहा है। इसके साथ जलदाय विभाग के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरती जा रही है। जवाई बांध में अभी 18.50 फीट क्षमता के साथ 1185 एमसीएफटी पानी है। इसमें से 594 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज में है।
इसके बाद लाइव स्टोरेज के 591 एमसीएफटी पानी में से रोजाना आठ एमसीएफटी पानी का उपयोग किया जा रहा है। यह पानी 73 दिन के लिए पर्याप्त है। ऐसे में अब अगस्त तक जवाई में पानी नहीं आने पर जिले में 48 के बजाय 72 घंटे से जलापूर्ति करनी पड़ सकती है। इधर, विभाग की ओर से दो-तीन दिन में जवाई के पानी को लेकर बैठक की जाएगी। इसमें घरों में आपूर्ति किए जा रहे पानी की मात्रा को कम किया जा सकता है।
10 शहर व 563 गांव निर्भर
जवाई बांध पर पाली जिले के नौ शहर पाली, सुमेरपुर, तखतगढ़, रानी, बाली, फालना, सोजत, जैतारण व मारवाड़ जंक्शन तथा सिरोही का एक शहर शिवगंज निर्भर है। इसके अलावा पाली जिले के अब तक 563 गांव जवाई बांध से जुड़ चुके हैं। इन सभी में बरसात नहीं होने पर जल संकट गहरा सकता है।
पानी का गेज भी बढ़ाया
जवाई बांध से 4 फीट के गेज के साथ जवाई पाइप लाइन में पानी लिया जाता है। अब पानी लगातार कम होने के कारण इसे बढ़ाकर 6 फीट तक किया गया है। इसके बावजूद स्थिति यह है कि पानी पूरी तरह से गांवों व शहरों तक दबाव के साथ नहीं पहुंच रहा है। पानी कम होने के साथ यह दबाव ओर कम होगा।
जलापूर्ति बदलने से पहले करेंगे रिव्यू
जवाई बांध में अभी सितम्बर तक का पानी शेष है। अभी बरसात का इंतजार कर रहे है। हम पानी को लेकर जल्द ही बैठक करेंगे। इसके बाद पानी की मात्रा को कम किया जाएगा। फिलहाल जलापूर्ति का समय नहीं बदलेंगे। –गोपालसिंह, सहायक अभियंता, जवाई पाइप लाइन, पाली
जलापूर्ति का गणित
-शहरी क्षेत्र के लोग 5 लाख 48 हजार
-ग्रामीण क्षेत्रवासी 10 लाख
-गांवों की संख्या 563
-शहरों की संख्या 10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो