दतिया। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं दतिया की प्रभारी मंत्री माया सिंह शनिवार को दतिया के अल्प प्रवास पर आईं। मंत्री माया सिंह ने दतिया के प्रवास के दौरान दतिया के विकास से संबंधित कई योजनाओं का जायजा लिया और कुछ अहम निर्देश भी दिए।
अपने प्रवास के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा वक्त मां पीताम्बरा पीठ में दिया। उन्होंने यहां काफी समय बिताया और मां बगुलामुखी के दर्शन किए और विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान कलेक्टर मदन कुमार ने प्रभारी मंत्री माया सिंह से मुलाकात कर जिले की सामान्य जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के भाजपाईयों ने भी उनसे मुलाकात की। बता दें कि शनिवार को मां पीताम्बरा पीठ में विशेष पूजा की जाती है।