कुछ ही देर में शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पहुंच गए
बजरी माफिया व पुलिस की मिलीभगत सामने आई है। जैतारण थाना क्षेत्र के निमाज पुलिस चौकी के निकट आसरलाई में गत दिनाें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बजरी खनन बंद करवाया था। अब यहां फिर से बजरी खनन चालू हो गया। जिस व्यक्ति के खेत में बजरी खनन शुरू हुआ, उसने दो दिन पहले पाली पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत की, लेकिन बजरी माफिया के बाद कुछ ही देर में शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पहुंच गए और माफिया उसे धमका रहे हैं। शिकायतकर्ता ने जैतारण पुलिस उप अधीक्षक सुखराम विश्नोई से कार्रवाई की मांग की है। आसरलाई में बड़े स्तर पर रात बारह से सुबह चार बजे तक अवैध बजरी खनन हो रहा है। यहां से डम्पर निमाज चौकी के सामने से निकल रहे हैं।
बजरी माफिया व पुलिस की मिलीभगत सामने आई है। जैतारण थाना क्षेत्र के निमाज पुलिस चौकी के निकट आसरलाई में गत दिनाें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बजरी खनन बंद करवाया था। अब यहां फिर से बजरी खनन चालू हो गया। जिस व्यक्ति के खेत में बजरी खनन शुरू हुआ, उसने दो दिन पहले पाली पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत की, लेकिन बजरी माफिया के बाद कुछ ही देर में शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पहुंच गए और माफिया उसे धमका रहे हैं। शिकायतकर्ता ने जैतारण पुलिस उप अधीक्षक सुखराम विश्नोई से कार्रवाई की मांग की है। आसरलाई में बड़े स्तर पर रात बारह से सुबह चार बजे तक अवैध बजरी खनन हो रहा है। यहां से डम्पर निमाज चौकी के सामने से निकल रहे हैं।
दागला में कार्रवाई के बाद फिर से अवैध खनन
रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के दागला नदी में पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से फिर से अवैध बजरी खनन शुरू हो गया है। यहां गत दिनों खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर अवैध बजरी खनन पकड़ते हुए एक करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका था।
रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के दागला नदी में पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से फिर से अवैध बजरी खनन शुरू हो गया है। यहां गत दिनों खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर अवैध बजरी खनन पकड़ते हुए एक करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका था।
सेंदड़ा, रोहट में भी अवैध खनन
पाली के रोहट नदी में अवैध बजरी खनन कर पूरी बजरी पाली व जोधपुर जाती है। इसी प्रकार सेंदड़ा क्षेत्र में अवैध बजरी खनन से बजरी ब्यावर जा रही है। पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग यहां कार्रवाई नहीं करती है।
पाली के रोहट नदी में अवैध बजरी खनन कर पूरी बजरी पाली व जोधपुर जाती है। इसी प्रकार सेंदड़ा क्षेत्र में अवैध बजरी खनन से बजरी ब्यावर जा रही है। पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग यहां कार्रवाई नहीं करती है।
कार्रवाई करेंगे
पूर्व में भी पुलिस के सहयोग से आसरलाई व दागला में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी, अब फिर अवैध बजरी खनन चालू हो गया है तो कार्रवाई की जाएगी। - स्वरूपसिंह गहलोत, एमई, खनिज विभाग, सोजत, पाली।
पूर्व में भी पुलिस के सहयोग से आसरलाई व दागला में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की थी, अब फिर अवैध बजरी खनन चालू हो गया है तो कार्रवाई की जाएगी। - स्वरूपसिंह गहलोत, एमई, खनिज विभाग, सोजत, पाली।