scriptमहाराष्ट्र, गुजरात में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा तूफान, आबूरोड के रास्ते कल पाली से गुजरेगा | impact of cyclonic storm from the Arabian Sea in Pali | Patrika News

महाराष्ट्र, गुजरात में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा तूफान, आबूरोड के रास्ते कल पाली से गुजरेगा

locationपालीPublished: May 18, 2021 09:17:04 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-सिरोही जिले में 27 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चली तेज हवा, होती रही बारिश

महाराष्ट्र, गुजरात में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा तूफान, आबूरोड के रास्ते कल पाली से गुजरेगा

महाराष्ट्र, गुजरात में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा तूफान, आबूरोड के रास्ते कल पाली से गुजरेगा

पाली/सिरोही। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते के महाराष्ट्र, गुजरात में तबाही मचाने के बाद प्रदेश में मंगलवार देर रात तक आने की संभावना बनी रही। गुजरात में आने के बाद कमजोर पड़े तूफान व बरसात का असर मंगलवार को सिरोही जिले में भी देखने को मिला। जिले में 27 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो तौकते तूफान मंगलवार देर रात को प्रदेश में आबूरोड से प्रवेश करेगा।
पाली की तरफ जाएगा तूफान
चक्रवाती तूफान प्रदेश में मंगलवार देर रात बाद आबूरोड से प्रवेश करेगा। ऐसे में इसका रास्ता सरूपगंज, पिण्डवाड़ा होते हुए पाली की सीमा रहेगा। जानकार बताते हैं कि इस बीच तेज बरसात होगी। इसी के साथ तेज अंधड़ का दौर भी चलेगा। तूफान व बारिश का दौर बुधवार तक जारी रहेगा।
रोहट में 8 एमएम बारिश
रोहट। जिले के रोहट क्षेत्र में ताऊ ते का असर सोमवार की देर रात को शुरू हो गया। रात तीन बजे बाद तेज हवा के साथ आंधी आई ओर सुबह पांच बजे से रिमझिम-रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो मंगलवार की सुबह पूरे दिन बादलों का आवागमन रहा। रिमझिम बारिश का दौर सुबह से शाम तक जारी रहा। मंगलवार को रोहट में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश शुरू होते ही बिजली भी गुल हो गई। इधर रोहट क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर माइक पर एनाउंस करके ग्रामीणों को सावधानी रखने के लिए कहा जा रहा है। ग्रामीणों को घर में ही रहने का संदेश दिया जा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो