scriptमाउंट आबू के वन्यक्षेत्र में फिर धधका दावानल, काबू | In the forest area of ​​Mount Abu, there is a tremor | Patrika News

माउंट आबू के वन्यक्षेत्र में फिर धधका दावानल, काबू

locationपालीPublished: Apr 20, 2017 10:36:00 am

Submitted by:

Amar Singh Rao

 पिछले लंबे समय से वन्यक्षेत्र में धधके दावानल पर मंगलवार को काबू पाने के बाद प्रशासनिक अमला चैन की सांस ले ही रहा था कि बुधवार अपराह्न एक बार फिर दावानल धधकने से परेशानी बढ़ गई। हालांकि आग दोबारा धधकने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में गहन निगरानी रखने को विभिन्न विभागों के अलग-अलग […]

 पिछले लंबे समय से वन्यक्षेत्र में धधके दावानल पर मंगलवार को काबू पाने के बाद प्रशासनिक अमला चैन की सांस ले ही रहा था कि बुधवार अपराह्न एक बार फिर दावानल धधकने से परेशानी बढ़ गई। हालांकि आग दोबारा धधकने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में गहन निगरानी रखने को विभिन्न विभागों के अलग-अलग दस्तों की गश्त, मौके पर उपस्थित अग्निशमन दस्ते व पानी के टेंकर उपलब्ध होने से आनन-फानन में दावानल पर काबू पाने की युद्धस्तर पर कवायद आरंभ कर दी गई। लंबी जद्दोजहद के बाद आग पर फिर से काबू पाया लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर उपस्थित पालिका आयुक्त दिलीप माथुर, स्काउट सी.ओ. जितेंद्र भाटी के अनुसार आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर आरणा-हनुमान मंदिर व बीस नंबर पिल्लर के मध्य वन्यक्षेत्र में अचानक फिर से दावानल धधक उठा। जिसकी सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने को वनकर्मी, आर्मी, एयरफोर्स, सीआरपीएफ, स्काउट, नगरपालिका, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व श्रमिकों के दल युद्धस्तर पर कवायद में जुट गए। समय पर आग पर काबू पाने को अग्निशमन दस्ते, पानी के टेंकर व अन्य उपकरण मौके पर ही उपलब्ध होने की वजह से समय रहते दावानल को नियंत्रित किया जा सका। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। क्षेत्र में चल रही हवाओं व उसके बार बाद बदलते रूख को देखते हुए, पूर्व में धधके दावानल की वजह से जले हुए पेड़ के ठंूठों से निकलने वाले धुंध के साथ कोई चिंगारी अन्यंत्र जाकार जंगल में फिर से दावानल का रूप न ले ले उसके लिए पूरी ऐहितयात बरती जा रही है। निरंतर राउंड द क्लॉक गश्ती दल तैनात हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो