scriptगोसेवा के लिए किया गया कार्य सराहनीय | Inauguration of ambulance in Ranawas area of Pali district | Patrika News
पाली

गोसेवा के लिए किया गया कार्य सराहनीय

-गोसेवार्थ एम्बुलेंस का किया उदघाटन-बजरंग सेना कोर कमेटी ने स्वयं के स्तर पर लाई एम्बुलेंस

पालीJul 08, 2020 / 08:47 am

Suresh Hemnani

गोसेवा के लिए किया गया कार्य सराहनीय

गोसेवा के लिए किया गया कार्य सराहनीय

पाली/राणावास। निजी हितों के लिए बहुत लोग कार्य करते है लेकिन गौ माता की रक्षा व कल्याण का बजरंग सेना कोर कमेटी द्वारा जो कदम उठाया गया है वह काबिले तारीफ है। यह बात सारण आयस महाराज वक्तावरवन ने सारण गांव के निर्मलापीर गुरुद्वारा में बजरंग सेना कोर कमेटी द्वारा मारवाड़ उपखण्ड में गौ सेवा के लिए लाई गर्ई एंबुलेंस सेवा के उदघाटन कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वो गौवंश की रक्षा करे। सोनु महाराज सिरियारी, मारवाड़ उपखंड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया, निवर्तमान प्रधान सुमेरसिंह कुंपावत, बजरंग सेना प्रदेश प्रभारी विनोदसिंह शेखावाटी, सारण सरपंच गजेंद्रसिंह चौहान, बजंरग सेना कोर कमेटी जिलाध्यक्ष पूरणसिंह चौहान, तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह, उपाध्यक्ष अनिल वैष्णव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बजरंग सेना जिला अध्यक्ष पूरणसिंह चौहान ने बताया कि अब इस एंबुलेंस से गोवंश को समय पर उपचार के लिए अस्पताल लाया जा सकेगा। एम्बुलेंस के अभाव में बीमार व घायल पशुओं को अस्पताल लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
एसडीएम पुष्पाकंवर सिसोदिया ने गौ सेवा में लगे लोगों का प्रशासनिक सहयोग करवाने का आश्वासन दिया। सोनू महाराज ने गौ सेवा को परमोधर्म बताया। इससे पहले एम्बुलेंस का मंत्रोच्चार के साथ उदघाटन किया गया। बजरंग सेना कोर कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कमेटी द्वारा मारवाड उपखण्ड में गौ शाला के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर धर्मीचंद जैन, पूनमचंद मेवाड़ा, मदनसिंह, तिलोकसिंह, लोकेश सोनी निम्बली, भंवरसिंह एडवोकेट, गौ पुत्र सेना तहसील अध्यक्ष भैराराम प्रजापत, तहसील कोषाध्यक्ष तरुण चौधरी, निम्बली अध्यक्ष चुन्नीलाल, सुरेश निम्बली, मुसालिया अध्यक्ष प्रवीण भाटी, श्रीकृष्ण गोशाला मांडा व्यवस्थापक भगवानसिंह, करणी सेना संभागीय सचिव कानसिंह भाटी आदि मौजूद थे।

Home / Pali / गोसेवा के लिए किया गया कार्य सराहनीय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो