scriptVIDEO : अब वातानुकूलित कक्ष में होगा बच्चों का उपचार, टीवी पर देखेंगे कार्टून | Inauguration of children wards in Bangar Hospital of Pali | Patrika News

VIDEO : अब वातानुकूलित कक्ष में होगा बच्चों का उपचार, टीवी पर देखेंगे कार्टून

locationपालीPublished: Jun 19, 2021 08:10:12 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली के बांगड़ चिकित्सालय में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से बनाए वार्डों का किया उद्घाटन

VIDEO : अब वातानुकूलित कक्ष में होगा बच्चों का उपचार, टीवी पर देखेंगे कार्टून

VIDEO : अब वातानुकूलित कक्ष में होगा बच्चों का उपचार, टीवी पर देखेंगे कार्टून

पाली। बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में शनिवार को बच्चों के लिए बनाए गए वातानुकूलित वार्डों का उद्घाटन किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से महेन्द्र बोहरा, डॉ. महावीर सुराणा व माहेश्वरी महोत्सव समिति के सहयोग से तैयार इन वार्डों में बच्चों के मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए गए है। यहां भर्ती होने वाले सामान्य बच्चे टीवी देख सकेंगे। उनके लिए खिलौने भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आइसीयू में टीवी तो नहीं होगी, लेकिन वहां पर कार्टून कैरेक्टर से सजी दीवारे बच्चों का मन बहलाएगी।
बच्चों के लिए अस्पताल में तीन वार्ड तैयार कराए गए है। इनमें से दो वार्ड का उद्घाटन वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा राकेश भाटी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक वर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. केसी अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष जगदीश गोयल व सचिव जिनेन्द्र जैन ने किया। इस मौके डॉ. जेपी उदावत, अमरचंद शर्मा, अशोक पंवार, लालचंद मेहता व मधुसुदन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
महेश नवमी पर महेश वार्ड का उद्घाटन
अस्पताल में बनाए तीसरे बच्चों के महेश वार्ड का उद्घाटन भी किया गया। इसका उद्घाटन महेश नवमी पर होने से माहेश्वरी समाज बंधुओं में उत्साह रहा। इसका उद्घाटन समाज के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप काबरा ने अतिथियों के साथ किया। उद्घाटन समारोह में समाज अध्यक्ष मधुसुदन लाखोटिया, समिति अध्यक्ष विमल मूंदड़ा, मनीष बिड़ला, वीरेन्द्र बाहेती, कमल बांगड़, डॉ. केसी मूंदड़ा, सोहनलाल बिड़ला व गुरुचरण हेड़ा आदि मौजूद थे।
युवाओं ने किया रक्तदान
उद्घाटन समारोह के बाद बच्चों के वार्ड में ही रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संयोजक बालगोपाल राठी ने बताया कि शिविर में समाज की महिलाओं सहित युवाओं ने 31 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में महिला मण्डल अध्यक्ष शांति कासट, सचिव पुष्पा बाहेती, विमला मंत्री, राजेश असावा, नवनीत तापडिय़ा, मनीष बागड़ी, नीतेश मोदी, चतुर्भुज खाबानी, राधेश्याम राठी आदि ने सहयोग किया। इस मौके मास्क का वितरण भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो