scriptVIDEO : न्यायालय परिसर में महादेव वाटिका का हुआ लोकार्पण | Inauguration of Mahadev Vatika in Pali of Rajasthan | Patrika News

VIDEO : न्यायालय परिसर में महादेव वाटिका का हुआ लोकार्पण

locationपालीPublished: Dec 12, 2019 09:34:03 pm

-लोकार्पण समारोह में न्यायिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ शहर के लोग हुए शामिल
Inauguration of Mahadev Vatika in Pali :

VIDEO : न्यायालय परिसर में महादेव वाटिका का हुआ लोकार्पण

VIDEO : न्यायालय परिसर में महादेव वाटिका का हुआ लोकार्पण

पाली। Inauguration of Mahadev Vatika in Pali : बार एसोसिएशन पाली के तत्वावधान में नगर परिषद के सहयोग से न्यायालय परिसर में विकसित की गई महादेव वाटिका का गुरुवार दोपहर को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें न्यायिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ शहर के लोग मौजूद थे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर बंसल ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर व्यास ने वाटिका का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप मेें नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, विशिष्ठ न्यायाधीश प्रवीण भटनागर, मोहिता भटनागर, प्रहलाद शर्मा, घनश्याम शर्मा, मोहम्मद आरिफ खान, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट नवीन मीणा तथा अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बंसल ने बताया कि विधायक पारख की ओर से विधायक कोष से पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार के साथ ही सौन्दर्यकरण कर शीघ्र ही ऑल इण्डिया रिपोर्टर द्वारा इ-लाइब्रेरी आदि शुरू करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बंद पड़ी कैंटीन का संचालन भी शीघ्र शुरू करवाया जाएगा।
इस दौरान न्यायाधीश रामेश्वर व्यास ने न्यायालय परिसर को हरा भरा और सुन्दर बनाने का आह्वान किया। सभापति भाटी ने बार एसोसिएशन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व सभापति बोहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन दिनेशमोहन शर्मा ने किया। इस दौरान मंडल के सचिव दुष्यंत व्यास, वरिष्ठ अधिवक्ता हिम्मतसिंह राजपुरोहित, कमलेश दवेरा, मदन सोनी, मोहम्मद साबिर, सुधीर काकाणी, दिनेश सैन, नवरतन अग्रवाल, मांगीलाल प्रजापत, ओमप्रकाश पंवार, विजय गुप्ता, बाबूलाल मेवाड़ा, राजेन्द्र शर्मा, रेवतसिंह, सूरजप्रकाश व्यास, पवन सिंघल, गौतम गिरी, जितेन्द्र मेवाड़ा सहित कई जने उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो