scriptIndian aircraft: Man arrested for smoking beedi on Indian flight | फ्लाइट में बीड़ी पीना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार होने पर बोला- पहली बार की हवाई यात्रा | Patrika News

फ्लाइट में बीड़ी पीना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार होने पर बोला- पहली बार की हवाई यात्रा

locationपालीPublished: May 18, 2023 11:33:57 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

पाली निवासी व्यक्ति पहली बार कर रहा था हवाई यात्रा

फ्लाइट में बीड़ी पीना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार होने पर बोला- पहली बार की हवाई यात्रा
फ्लाइट में बीड़ी पीना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार होने पर बोला- पहली बार की हवाई यात्रा
Indian aircraft : पाली के 56 वर्षीय व्यक्ति को विमान के टॉयलेट में बीडी पीना मंहगा पड़ गया। विमान के बेंगलूरु एयरपोर्ट पर लैंड करने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार पाली निवासी प्रवीण कुमार अहमदाबाद से बेंगलूरु के लिए एक एयरलाइंस में सफर कर रहा था। वह पहली बार सफर कर रहा था। उड़ान के दौरान फ्लाइट में यात्री टॉयलेट में उसने बीड़ी पी ली, जिससे उसमें धुआं हो गया। विमान के बेंगलूरु में लैंड होने पर उसे सीआइएसएफ की मदद से बेंगलूरु पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा तलाशी में सिगरेट या बीड़ी का पता लगाने में विफल रहना एक गंभीर चूक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.