
यहां के 7 हजार लोगों को बताया कैसे करें कोरोना से बचाव
पाली। कोरोना वायरस [ Corona virus ] के संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग [ medical Department ] की ओर से बुधवार को मस्तान बाबा व केशव नगर क्षेत्र में सर्वे किया गया। लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक [ Awareness Campaign ] किया गया।
प्रशिक्षण केन्द्र के 74 प्रशिक्षणार्थियों व 6 प्रशिक्षकों के दल ने प्रधानाचार्य केसी सैनी के नेतृत्व में 18 टीमों ने लोगों से कहा कि कोरोना से घबराए नहीं सावधानी रखे, कोरोना से बचाव आसान है। लोग भीड़ वाले इलाकों में नहीं जाए। घर व कार्यालय में प्रवेश के समय तथा सार्वजनिक स्थानों की चीजों को छूने के बाद बार-बार साबुन व पानी से हाथ धोए। छींक व खांसी आने पर मुंह पर हाथ या कपड़ा रखे। खांसी जुकाम व तेज बुखार वाले व्यक्ति से कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखे। ऐसे मरीज मुंह पर मास्क पहने।
सर्दी-जुकाम के 86 लोगों की पहचान
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि सर्वे में 51 हाइरिस्क व्यक्ति (हृदय रोग, मधुमेह, श्वसन तंत्र की बीमारी वाले) लोगों को विशेष सावधानी रखने की सलाह दी गई। इस क्षेत्र में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से ग्रसित 86 लोगों की पहचान कर सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक से परामर्श लेने को कहा गया।
दल में ये रहे शामिल
सर्वे दल में प्रशिक्षक लूसी चाको, जिस्मा जोन, मदन गोपाल वैष्णव, दिनेश कुमार, पारसमल कुमावत व महेन्द्र कुमार शामिल रहे। शहर में गुरुवार को रजत नगर व खेतेश्वर प्याउ के आस-पास के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
Published on:
18 Mar 2020 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
