scriptदो जवानों की हत्या के आरोपी पाबूराम के पैर में लगी गोली, पुलिस पहरे में पाली के अस्पताल में कराया भर्ती | Injured accused of killing two jawans admitted to Paburam hospital of | Patrika News
पाली

दो जवानों की हत्या के आरोपी पाबूराम के पैर में लगी गोली, पुलिस पहरे में पाली के अस्पताल में कराया भर्ती

– पैर पर गोली लगने का हुआ ऑपरेशन- हार्डकोर अपराधी पाबूराम पुलिस पहरे में

पालीAug 07, 2021 / 08:26 pm

Suresh Hemnani

दो जवानों की हत्या के आरोपी पाबूराम के पैर में लगी गोली, पुलिस पहरे में पाली के अस्पताल में कराया भर्ती

दो जवानों की हत्या के आरोपी पाबूराम के पैर में लगी गोली, पुलिस पहरे में पाली के अस्पताल में कराया भर्ती

पाली। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी और रायला में फायरिंग करके दो जवानों की हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश पाबूराम को शनिवार तडक़े जालोर जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में भाटीप गांव से भीलवाड़ा पुलिस ने शनिवार अल सवेरे दबोचा है। पुलिस ने पाबूराम को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे कड़े पुलिस पहरे में घायल हालत में पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाहर हथियारबंद जवानों का पहरा लगाया हुआ है। उसके पैर पर लगी गोली निकाल ली गई।
भीलवाड़ा पुलिस पहुंची पाली
तस्कर पाबूराम को पाली लाया गया, इसके बाद भीलवाड़ा पुलिस भी यहां पहुंच गई। यहां उसे उपचार के लिए लाया गया, उसके पैर की गोली निकाल ली गई है। संभवत: रविवार को भीलवाड़ा पुलिस उसे यहां से लेकर जाएगी।

Hindi News / Pali / दो जवानों की हत्या के आरोपी पाबूराम के पैर में लगी गोली, पुलिस पहरे में पाली के अस्पताल में कराया भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो