scriptगश्त के दौरान वनपाल को मिला घायल बारहसिंगा | Injured reindeer in Kali Ghati forest area of Tadgarh Rawali sanctuary | Patrika News

गश्त के दौरान वनपाल को मिला घायल बारहसिंगा

locationपालीPublished: Nov 25, 2021 08:57:48 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-उदयपुर के बायोलोजिकल पार्क भिजवाया

गश्त के दौरान वनपाल को मिला घायल बारहसिंगा

गश्त के दौरान वनपाल को मिला घायल बारहसिंगा

पाली/धनला/मारवाड़ जंक्शन। टाडगढ़ रावली अभयारण्य के कालीघाटी वनक्षेत्र में घायल सांभर को वनकर्मियों के साथ पर्यावरण प्रेमियों ने रेस्क्यू कर वन अधिकारियों के निर्देश पर उपचार के लिए भेजा गया।

अभयारण्य क्षेत्र के जोजावर रेंज अधिनस्थ कालीघाटी वनक्षेत्र में बुधवार शाम को वनपाल तुलसीराम मीणा को गश्त के दौरान एक घायल सांभर दिखाई दिया। सूचना पर क्षेत्रिय वन अधिकारी प्रमोदसिंह नरूका ने वनकर्मियों संग मौके पर पहुंच कर देखा तो एक काफी बड़े नर सांभर के पैरों में चोट लगी हुई थी। सूचना पर विधायक खुशवीरसिंह जोजावर भी मौके पर पहुंचे।
जोजावर रेंज कार्यालय में रेस्क्यू के संसाधन नहीं होने से विधायक ने उपवन संरक्षक वन्यजीव को पूरे घटनाक्रम बताते हुए टीम भेजने का आग्रह किया। गुरुवार को उदयपुर से टीम कालीघाटी वनक्षेत्र पहुंची। उसके बाद रेस्क्यू शुरू किया जा सका। टीम के साथ विधायक सिंह, अमितविक्रमसिंह जोजावर, रेंज अधिकारी नरूका सहित वन्यजीव प्रेमियों ने सहयोग कर घायल सांभर को ट्रेकुलाइज कर प्राथमिक उपचार के बाद बायोलॉजिकल पार्क उदयपुर भेजने की व्यवस्था की। क्षेत्रिय वन अधिकारी नरूका ने बताया कि सांभर के ऊंचाई से छलांग लगाते वक्त आगे के पैर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया था।
संसाधनों के अभाव में रेस्क्यु में विलम्ब
रेंज कार्यालय जोजावर के वनकर्मियों के पास संसाधनों की कमी के चलते घायल सांभर के रेस्क्यू में घंटों विलम्ब हो गया। दूसरे दिन उदयपुर से टीम आने के बाद रेस्क्यू शुरू किया जा सका। रेस्क्यू के लिए पिंजरा, ट्रेकुलाइज गन और अन्य सामान उदयपुर से मंगवाना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो