scriptअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग से जुड़ा शहर, हर आम और खास बना योगी | International Yoga Day at pali | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग से जुड़ा शहर, हर आम और खास बना योगी

locationपालीPublished: Jun 22, 2018 01:17:18 pm

Submitted by:

rajendra denok

– शहर के लाखोटिया उद्यान में हजारों लोगों ने एक साथ किया योग
 

International yoga day

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग से जुड़ा शहर, हर आम और खास बना योगी

पाली. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को पूरा शहर योगमय नजर आया। लाखोटिया उद्यान परिसर में नगर परिषद, जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग शिविर में हर खास से लेकर आमजन योग करते नजर आए। यहां सभी ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने का संकल्प लिया।
शहर का लाखोटिया उद्यान परिसर गुरुवार सुबह गुलजार नजर आया। सुहानी सुबह में 13 योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ ताड़ासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, शलभासन, धनुरासन सहित योग के विभिन्न आसन किए। उसके बाद प्राणायाम (अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाति) व अंत में ध्यान किया। शिविर सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो 7.45 बजे तक चला। इससे पहले विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, सभापति महेन्द्र बोहरा, उपसभापति मूलसिंह भाटी, एडीएम भागीरथ विश्नोई, एसडीएम महावीरसिंह, आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़ ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़ कर सुनााय। कार्यक्रम में मंच संचालन इंजीनियर पंकज जोशी ने किया। शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान चेप्टर के क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, पाली के विभाग व्यवस्था प्रमुख महावीर सालेचा, विश्व हिन्दू परिषद के परमेश्वर जोशी, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी, राधेश्याम चौहान, डॉ. केएम शर्मा, भंवर चौधरी, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवकुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एस.एस. शेखावत, पीएमओ डॉ. एम.एस. राजपुरोहित, जिला खेल अधिकारी अगराराम चौधरी, शहर वृत्ताधिकारी सुभाष शर्मा, रामकिशोर साबू, पार्षद तिलोक चौधरी, सुरेश चौधरी, विकास बुबकिया, मनीष जैन, मीना प्रितमानी, अशोक बाफना, किशोर सोमनानी, जितेन्द्र व्यास सहित विभिन्न समाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों व शहरवासियों ने हिस्सा लिया।
योग प्रशिक्षकों के साथ मंच पर बैठकर सभापति ने कराया योगा

राजस्थान पत्रिका व नगर परिषद की ओर से एक जून से 20 जून तक शहर के विभिन्न उद्यानों में योग शिविर आयोजित कराए गए थे। सभी शिविरों में सभापति महेन्द्र बोहरा उपस्थित रहे तथा योग के विभिन्न आसन प्रशिक्षकों की देख-रेख में किए। उसका नतीजा यह रहा कि गुरुवार को लाखोटिया में आयोजित योग शिविर में वे मंच पर योग प्रशिक्षकों के साथ बैठे और शहरवासियों को योग कराया।
पिलाया शर्बत, नींबू पानी व छाछ

कार्यक्रम के अंत में माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से शिविर में आने वालों को शर्बत पिलाया गया। इस दौरान महिला संगठन की उर्मिला तापडिय़ा, शांति माहेश्वरी, प्रेमलता मानधना, आशा भूतड़ा, संतोष तापडिय़ा निशा चंडक, किरण बिड़ला सहित संगठन की कई महिलाएं सेवा में जुटी रही। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट क्लब की ओर से नीम्बू पानी व सरस डेयरी की ओर से छाछ की व्यवस्था शिविरार्थियों के लिए की गई।
इनके दिशा निर्देशन में हुआ योग

योग प्रशिक्षक विजयराज सोनी, डॉ. ओमेन्द्र मीणा, रंगमंच मैदान प्रथम पर नरेन्द्र माछर, अम्बालाल सोलंकी, रणजीत जैन, श्रवण कुमार, संजय कुमार व मोहम्मद जाहिद, द्वितीय मैदान पर श्वेता टांक, मीनाक्षी कंसारा, दुष्यंत प्रजापत, किरण बाला, दीपिका कटारिया, भंवर गौरी, अर्पिता अरोड़ा, नंदकिशोर, आशा माथुर, प्रकाश शर्मा, दलपत सिंह, अनुराधा तिवारी, चंद्रकला सोढ़ा, गुलाबसिंह, धनराज लक्षकार ने योग के विभिन्न आसन शहरवासियों को कराए।
पीएम व सीएम के कटआउट के साथ ली सेल्फी

मंच पर रखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कटआउट शिविरार्थियों के आकर्षण का केन्द्र रहा। योग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कई जनों ने इनके कटआउट के साथ सेल्फी व फोटो लिए तथा सोशल मीडिया पर वायरल किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो