scriptजम्मू के मजदूरों को पाली से गंगानगर तक जाने की मिली थी स्वीकृति, ऐनवक्त पर रुकवा दी बस | Jammu workers trapped in Pali due to lockdown | Patrika News
पाली

जम्मू के मजदूरों को पाली से गंगानगर तक जाने की मिली थी स्वीकृति, ऐनवक्त पर रुकवा दी बस

– जम्मू के कठुआ जिले के मजदूर फंसे हैं पाली के गोदाम में- जम्मू की एनओसी नहीं मिलने पर गंगानगर तक की मिली अनुमति, बाद में अनुमति निरस्त- पुलिस ने फिर से बस से उतरवाकर इन्हें पहुंचा दिया गोदाम में

पालीMay 07, 2020 / 11:49 am

Suresh Hemnani

जम्मू के मजदूरों को पाली से गंगानगर तक जाने की मिली थी स्वीकृति, ऐनवक्त पर रुकवा दी बस

जम्मू के मजदूरों को पाली से गंगानगर तक जाने की मिली थी स्वीकृति, ऐनवक्त पर रुकवा दी बस

-शेखर राठौड़
पाली। एक तरफ तो सरकार राजस्थान के जिलों में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी श्रमिकों को अपने राज्य की दहलीज तक पहुंचाने की कवायद में जुटी हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर स्वीकृति नहीं मिलने से सपने धूमिल हो रहे हैं। पाली के ट्रांसपोर्ट नगर में हमाली का काम करने वाले जम्मू के कठुआ जिले के 54 मजदूर भी अपने गांव लौटने को बेताब हैं, लेकिन जम्मू सरकार की एनओसी नहीं मिलने से वे पाली में अटके हुए हैं।
गंगानगर की मिली स्वीकृति, फिर भी रुकवा दी बस
ट्रांसपोर्ट नगर में हमाली का काम करने वाले ये हमाल यहां एक गोदाम में रह रहे हैं। हाल ही में इन्होंने ई-मित्र से कठुआ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन जम्मू राज्य की ओर से उन्हें एनओसी नहीं देने के कारण उनकी रवानगी अटक गई। राज्य की सीमा तक जाने की अनुमति होने के कारण उन्होंने श्रीगंगानगर जिले की सीमा तक जाने के लिए अनुमति मांगी, वह मिल भी गई। ऐसे में हमालों ने 30 हजार रुपए का इंतजाम किया। सोजत से एक बस बुक करवाई और उसमें डीजल भरवाकर मंगलवार शाम श्रीगंगानगर जिले के लिए रवाना हुए। हमालों की बस ट्रांसपोर्ट नगर थाने की सरहद तक पहुंची ही थी कि बस को रुकवाकर हमालों को उतरवाकर दोबारा उन्हें अपने गोदाम में पहुंचा दिया गया।
अब तो पैसे भी नहीं बचे
इन हमालों में शामिल संजय ने बताया कि वे पिछले 40 दिनों से अपनी घर वापसी के लिए कलक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। यदि उन्हें श्रीगंगानगर जिले की सरहद तक पहुंचा दिया जाए तो वे वहां से जम्मू के कठुआ तक 400 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर लेंगे। तब तक गंगानगर में उन्हें ईंट भटे पर काम भी मिल जाएगा। अभी हालत यह है कि गोदाम में ठाले बैठे-बैठे उनकी जेब में जमा राशि पूरी तरह खर्च होने लगी है।
निरस्त कर दी थी अनुमति
यह सही है कि जम्मू के हमालों को श्रीगंगानगर सीमा तक जाने की अनुमति प्रशासन ने दी थी, लेकिन यह अनुमति बाद में निरस्त कर दी गई। इसलिए, इन सभी को पाली से बाहर निकलने के लिए रोका गया है। अब प्रशासन संबंधित राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर इन्हें इनके घर पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। – विकास कुमार, थाना प्रभारी, ट्रांसपोर्ट नगर थाना

Home / Pali / जम्मू के मजदूरों को पाली से गंगानगर तक जाने की मिली थी स्वीकृति, ऐनवक्त पर रुकवा दी बस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो