रोहट क्षेत्र के भाकरीवाला में जाट समाज के पांच खेडा भाकरीवाला, काला पीपल की ढाणी, पिपलिया की ढाणी, माडपुरिया, मंडली गांव के लोग एकजुट हुए। इसमें समाज हित में सामूहिक रूप से एकराय होकर निर्णय लिया कि जाट समाज पूरी तरह से नशा मुक्त कार्यक्रम आयोजित करेगा। सरपंच अमराराम बेनीवाल ने बताया कि जाट समाज के किसी भी व्यक्ति के घर पर कोई भी सामाजिक समारोह होगा, उसमें नशा पूर्ण रूप से बंद रहेगा। कोई समारोह में नशा करता है तो समाज द्वारा दण्डित किया जाएगा। इस दौरान बैठक में अध्यक्ष जवाहरलाल, भेराराम, कालूराम, पुकाराम, दयाराम, भागीरथ जीताराम, हरिराम, भुंडाराम, चेतन, मांगीलाल, मधुरम, पुखराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विवाह में डीजे व घोड़ी पर भी पाबंदी, नहीं करेंगे बाल विवाह
बैठक में निर्णय लिया कि मातम में अफीम, तिजारा, सिगरेट के सेवन पर प्रतिबंद रहेगा। पडौसी के घर या अलग से अफीम तिजारा की मनुहार नहीं होगी। विवाह समारेाह में भी अफीम, तिजारा बंद रहेगा। विवाह में डीजे व घोडी का उपयोग नहीं होगा। शराबबंदी रहेगी। यहां तक कि दूल्हा भी दाढी में नही रहेगा। मृत्यु भोज में सिर्फ एक दिन गंगा प्रसादी या गंगाजल होगा, भाता भी बंद रहेगा। गंगाजल गंगाप्रसादी में हलवा या लापसी ही बनेगा। मृत्युभोज में मायरा व ओढावणी नहीं होगी। बाल विवाह नहीं होगा एवं विवाह में फटाखे नहीं छोडे जाएंगे। मायरा भी अपने बच्चे-बच्ची के विवाह में ही ओढा जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया कि मातम में अफीम, तिजारा, सिगरेट के सेवन पर प्रतिबंद रहेगा। पडौसी के घर या अलग से अफीम तिजारा की मनुहार नहीं होगी। विवाह समारेाह में भी अफीम, तिजारा बंद रहेगा। विवाह में डीजे व घोडी का उपयोग नहीं होगा। शराबबंदी रहेगी। यहां तक कि दूल्हा भी दाढी में नही रहेगा। मृत्यु भोज में सिर्फ एक दिन गंगा प्रसादी या गंगाजल होगा, भाता भी बंद रहेगा। गंगाजल गंगाप्रसादी में हलवा या लापसी ही बनेगा। मृत्युभोज में मायरा व ओढावणी नहीं होगी। बाल विवाह नहीं होगा एवं विवाह में फटाखे नहीं छोडे जाएंगे। मायरा भी अपने बच्चे-बच्ची के विवाह में ही ओढा जाएगा।