scriptमरम्मत के नाम पर औपचारिकता, खामियाजा भुगत रहे लोग | Jawai Canal damaged due to water leakage In Pali city | Patrika News
पाली

मरम्मत के नाम पर औपचारिकता, खामियाजा भुगत रहे लोग

-पाली शहर के बीच से गुजरती क्षतिग्रस्त जवाई नहर की तरफ नहीं दिया जा रहा ध्यान-आदर्श नगर व इन्दिरा कॉलोनी क्षेत्र में आता है रिसकर पानी

पालीJun 13, 2020 / 06:02 pm

Suresh Hemnani

मरम्मत के नाम पर औपचारिकता, खामियाजा भुगत रहे लोग

मरम्मत के नाम पर औपचारिकता, खामियाजा भुगत रहे लोग

पाली। पाली के बीच से गुजरने वाली जवाई नहर को पूरे साल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जलदाय विभाग, सिंचाई विभाग व नगर परिषद कोई ख्याल नहीं रखते हैं। आज हालात यह है कि शहर को हर बार बाढ़ से बचाने वाली यह नहर हेमावास से पानी आने पर ही याद की जाती है।
उस समय भी महज औपचारिकता पूरी करने के नाम पर ही इस नहर की सफाई कराई जाती है। मरम्मत का भी ऐसा ही हाल है। जिसका खामियाजा शहर की इन्दिरा कॉलोनी के साथ आदर्श नगर के निवासी भुगतते हैं। नहर में दीवारें क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का रिसाव होता है। जो मकानों की नींव को खोखला तो कर रही रहा है। इसके साथ ही पानी क्षेत्र के गटर लेवल तक पहुंचने से गंदगी भी फैलती है। इस बारे में कई बार क्षेत्र के लोग शिकायत भी कर चुके है, लेकिन किसी अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।
शहर की पॉश कॉलोनी
नहर शहर के इन्दिर कॉलोनी से गुजरती है। जो निर्धन व मध्यम वर्ग के लोगों की कॉलोनी कही जा सकती है। जबकि दूसरी तरफ विधायक निवास वाला आदर्श नगर है। इसके पास जनता कॉलोनी व बजरंग नगर भी पॉश कॉलोनी कही जा सकती है। यहां के लोग नहर को ठीक कराने व रिसाव रोकने की कई बार मांग कर चुके हैं। बरसात में आदर्श नगर में पानी भराव होने पर नहर से ही निकासी भी होती है।
कई बार कर चुके हैं शिकायत
नहर को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं। यह हेमावास से पानी सिटी टैंक तक लाने के बाढ़ के पानी की निकासी के लिए जरूरी है। इसके बावजूद इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे पानी का रिसाव भी होता है। –किशोर सोमनानी, पूर्व पार्षद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो