Watch Video : हवा के झोंकों के साथ छलकने लगा जवाई, बांध के गेटों को खोलने की तैयारी, अलर्ट जारी
पालीPublished: Sep 08, 2023 07:03:26 pm
बिपरजॉय तूफान के बाद ही जवाई बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध का गेज अब भराव क्षमता 61.25 के करीब है।


जवाई बांध के फाटकों के ऊपर से छलकता पानी
Jawai Dam Overflow : पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा जवाई बांध अपनी पूरी भराव क्षमता के पास पहुंच गया है। बांध का पानी अब हवा से उठने वाली लहरों के साथ बांध के गेटों से छलकना शुरू हो गया है।