65.41 करोड़ रुपए होंगे खर्च सेई बांध से जवाई में पानी डायवर्ट करने वाली इस टनल को चौड़ा करने पर 65.41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। टनल के चौड़ा होने के बाद अब तक डायवर्ट हो रहे करीब 2100 एमसीएफटी पानी की जगह सेई से जवाई में 800 एमसीएफटी पानी अतिरिक्त पहुंच सकेगा। ये 800 एमसीएफटी पानी अभी सेई के ओवरफ्लो होने पर व्यर्थ बह जाता है।
जोयला पिकअप वियन का किया शिलान्यास मंत्री ने जोयला पिकअप वियर का शिलान्यास किया। पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, मुख्य अभियंता जोधपुर संभाग राकेश गुप्ता, कैलाशदान संधु, अतिरिक्त मुख्य अभियंता भास्कर, पाली के अधीक्षण अभियंता मनीष परिहार, अधिशासी अभियंता सुमेरपुर जवाई नहर खंड मदनसिंह जैतावत, जीवनसिंह, राज भंवर आयत, सुनील बिश्नोई, कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी आदि मौजूद रहे।