scriptजवाई बांध : पाली में अभी भी बरकरार रहेगा जलसंकट, जवाई का गेज 15 फीट | Jawai Dam: Water crisis will still remain in Pali, gauge is 15 feet | Patrika News

जवाई बांध : पाली में अभी भी बरकरार रहेगा जलसंकट, जवाई का गेज 15 फीट

locationपालीPublished: Sep 15, 2021 10:02:13 pm

Submitted by:

rajendra denok

जवाई बांध

जवाई बांध : पाली में अभी भी बरकरार रहेगा जलसंकट, जवाई का गेज 15 फीट

जवाई बांध : पाली में अभी भी बरकरार रहेगा जलसंकट, जवाई का गेज 15 फीट

पाली. मानूसन की मेहरबानी सितम्बर के पहले पखवाड़े में होने से जल संकट में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है। jawai dam के सहायक सेई बांध और अरावली की वादियों में हुई बारिश से जवाई का गेज बढ़ा है। अब जवाई में 60 दिन का पानी उपलब्ध है। ऐसे में वाटर टे्रन चलाने और डेड स्टोरेज से पानी लेने का समय आगे खिसक गया है। जवाई में आए पानी से अब लाइव स्टोरेज से अक्टूबर माह में तो जलापूर्ति आसानी से की जा सकेगी। हालांकि 96 घंटे के अंतराल से जलापूर्ति का समय अभी नहीं बदला जा सकता।
बारिश व सेई बांध से छोड़े गए पानी से जवाई बांध में मंथर गति से पानी की आवक जारी रही। जवाई का गेज 15 फीट पहुंच गया है। बांध में 982 एमसीएफटी पानी जमा है।
यों समझें गणित

-जवाई बांध की भराव क्षमता : 7327.50 एमसीएफटी

-जवाई बांध का गेज : 61.25 फीट

-पेयजल आपूर्ति के लिए जवाई बांध से अभी प्रतिदिन 5 से 6 एमसीएफटी पानी लिया जा रहा है।
-वर्तमान में जवाई बांध में 982 एमसीएफटी पानी उपलब्ध।

-जवाई के डेड स्टोरेज में करीब 600 एमसीएफटी पानी रहता है।

मिली हल्की राहत

बरसात से पहले जवाई बांध में पानी कम रहने के कारण डेड स्टारेज का पानी लेने व वाटर ट्रेन 1 अक्टूबर से चलाना प्रस्तावित था। अब बांध में करीब दो माह का पानी आ गया है। ऐसे में यह स्थिति बदल गई है। अब कम से कम अक्टूबर में तो वाटर ट्रेन व डेड स्टारेज के पानी की जरूरत नहीं होगी।
जगदीशप्रसाद शर्मा, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग, पाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो