तीन दिन पहले वारदात, अब मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार नया गांव चौपड़ा निवासी कानाराम जाट पुत्र किशनाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 19 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे उसकी पत्नी नाथीदेवी जाट व साली चंडावल नगर निवासी सीतादेवी पत्नी ओमप्रकाश जाट अपने पीहर छितरियां से बाइक पर सोजत बस स्टैण्ड भाइयों के साथ आई। नया गांव आने के लिए दोनों एक निजी बस में बैठ गांव पहुंची। जहां उन्होंने बेग संभाला तो उसमें से सारे जेवरात गायब मिले। पीडि़ता नाथीदेवी जाट ने बताया कि वह व उसकी बहन सोजत बस स्टैण्ड से निजी बस में बैठी, जहां ट्रॉली बेग साथ था, जिसमें दोनों बहनों के गहने रखे हुए थे। इस दौरान तीन अज्ञात युवक बस में चढ़े, इनमें से दो जने ट्रॉली बेग के आगे खड़े हो गए। उन्हें बातों में उलझाते हुए संभवत बैग को काट उसमें एक बॉक्स, एक थैली में रखे गहने चोरीकर ले गए।
पुलिस के अनुसार नया गांव चौपड़ा निवासी कानाराम जाट पुत्र किशनाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 19 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे उसकी पत्नी नाथीदेवी जाट व साली चंडावल नगर निवासी सीतादेवी पत्नी ओमप्रकाश जाट अपने पीहर छितरियां से बाइक पर सोजत बस स्टैण्ड भाइयों के साथ आई। नया गांव आने के लिए दोनों एक निजी बस में बैठ गांव पहुंची। जहां उन्होंने बेग संभाला तो उसमें से सारे जेवरात गायब मिले। पीडि़ता नाथीदेवी जाट ने बताया कि वह व उसकी बहन सोजत बस स्टैण्ड से निजी बस में बैठी, जहां ट्रॉली बेग साथ था, जिसमें दोनों बहनों के गहने रखे हुए थे। इस दौरान तीन अज्ञात युवक बस में चढ़े, इनमें से दो जने ट्रॉली बेग के आगे खड़े हो गए। उन्हें बातों में उलझाते हुए संभवत बैग को काट उसमें एक बॉक्स, एक थैली में रखे गहने चोरीकर ले गए।
लगातार वारदातों से दहशत
शहरी एवं ग्रामीण अंचल में इन दिनों लगातार हो रही चोरी, लूट की वारदातों से लोगों में दहशत है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गश्त के अभाव व सतर्कता न दिखाने से लगातार चोरी, लूट की घटनाएं हो रही है। घरों व अन्य जगहों पर एक के बाद एक लगातार हुई लूट, चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। चोरी, लूट की वारदातों का खुलासा नहीं होने से क्षेत्रवासियों में रोष है।
शहरी एवं ग्रामीण अंचल में इन दिनों लगातार हो रही चोरी, लूट की वारदातों से लोगों में दहशत है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गश्त के अभाव व सतर्कता न दिखाने से लगातार चोरी, लूट की घटनाएं हो रही है। घरों व अन्य जगहों पर एक के बाद एक लगातार हुई लूट, चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है। चोरी, लूट की वारदातों का खुलासा नहीं होने से क्षेत्रवासियों में रोष है।