नगदी व चेन चोरी, प्रकरण दर्ज
सोजत। शिवपुरा थाना क्षेत्र के रूपावास ग्राम में एक मकान के ताले तोड़ अज्ञात चोर सोने की चेन, नगदी व अन्य सामान चोरीकर ले गए। थानाप्रभारी महेश गोयल ने बताया कि रूपावास ग्राम निवासी मदनसिंह पुत्र रतनसिंह ने रिपोर्ट दी कि उनका भाई किशनसिंह गोवा में रहता है। उनके मकान की चाबी उनके पास ही रहती है। रात्रि में अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़ घर में प्रवेशकर अंदर रखे पैतालीस हजार रूपए नगद, सोने की चेन व अन्य सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
सोजत। शिवपुरा थाना क्षेत्र के रूपावास ग्राम में एक मकान के ताले तोड़ अज्ञात चोर सोने की चेन, नगदी व अन्य सामान चोरीकर ले गए। थानाप्रभारी महेश गोयल ने बताया कि रूपावास ग्राम निवासी मदनसिंह पुत्र रतनसिंह ने रिपोर्ट दी कि उनका भाई किशनसिंह गोवा में रहता है। उनके मकान की चाबी उनके पास ही रहती है। रात्रि में अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़ घर में प्रवेशकर अंदर रखे पैतालीस हजार रूपए नगद, सोने की चेन व अन्य सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
शॉर्ट सर्किट से आग
धनला। जोजावर की ओर जाने वाले मार्ग किनारे राता बाळा से पहले स्थित बेरा राणीसागर की बाड़ में शॉट सर्किट से लगी आग लग गई। खेत में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और डिस्कॉमकर्मियों से संपर्क कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। बेरा निवासी डायाराम चौधरी, किसान चैनाराम, मनोहर नायक, मुकेश, खीमाराम सहित किसानों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। आग से बाड़ जल गई। समय रहते आग काबू होने से खेत में खड़ी फसल बच गई।
धनला। जोजावर की ओर जाने वाले मार्ग किनारे राता बाळा से पहले स्थित बेरा राणीसागर की बाड़ में शॉट सर्किट से लगी आग लग गई। खेत में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और डिस्कॉमकर्मियों से संपर्क कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई। बेरा निवासी डायाराम चौधरी, किसान चैनाराम, मनोहर नायक, मुकेश, खीमाराम सहित किसानों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। आग से बाड़ जल गई। समय रहते आग काबू होने से खेत में खड़ी फसल बच गई।