scriptएक ही रात में तीन ज्वेलर्स शोरूम के ताले तोड़े, 55 लाख के जेवर चोरी | Jewelry stolen of 55 lakhs | Patrika News

एक ही रात में तीन ज्वेलर्स शोरूम के ताले तोड़े, 55 लाख के जेवर चोरी

locationपालीPublished: Oct 21, 2019 11:02:41 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

– बाली में दो तथा रानी में एक ज्वेलर्स शोरूम के ताले तोड़े- घटना को लेकर व्यापारियों में रोष- जिला पुलिस अधीक्षक ने गठित की विशेष टीम

एक ही रात में तीन ज्वेलर्स शोरूम के ताले तोड़े, 55 लाख के जेवर चोरी

एक ही रात में तीन ज्वेलर्स शोरूम के ताले तोड़े, 55 लाख के जेवर चोरी

बाली। बाली व रानी में रविवार देर रात को चोरों ने तीन सोने-चांदी के शोरूम के ताले तोडकऱ करीब 55 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी (55 lakh gold and silver jewelery stolen) कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की कार नजर आई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरों की तलाश में टीम गठित की गई। इधर घटना को लेकर व्यापारियों जिले में चोरों की गश्त व पुलिस की नाकामी पर रोष जताया।थानाप्रभारी बलभद्रसिंह चारण ने बताया कि बाली के श्री जय बजरंग ज्चेलर्स के मालिक सोहनलाल चौधरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि रविवार रात को अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ करीब 65 किलो चांदी व 400 ग्रामसोने के जेवर सहित सीसीटीवी कैमरे के सभी उपकरण चुराकर ले गए। चोरी हुए जेवरात हुए जेवरात की बाजार कीमत की 48 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने निकट ही स्थित जय अम्बे ज्वेलर्स के भी ताड़े तोडऩे का प्रयास कियालेकिन जेवर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ब्रिजेश सोनी, थानाप्रभारी बलभद्रसिंह मयजाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर स्पेशल सेल टीम व एमओबी टीम भी मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए।सीसीटीवी फुटेज में नजर आए संदिग्धज्वेलर्स के आस-पास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस ने खंगाले। जिसमें चार-पांच संदिग्ध तथ आसमानी रंग की एक कार नजर आई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।रानी में दुकान से आठ लाख के जेवर चोरीरानी. रानी के प्रताप बाजार में अचल मार्केट के पीछे स्थित गणपति ज्वेलर्स के रविवार देर रात को चोरों ने ताले तोड़ सोने-चांदी केे जेवरात चुराकर ले गए। पुलिस के अनुसार हितेश सोनी पुत्र कान्तिलाल सोनी नेरिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि रविवार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़े तथा दुकान में रखे करीब 174 ग्राम सोने व दो किलो 665 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। रिपोर्ट में बताया की चोर दुकान में लगेसीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ चुरा कर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना करमामले की जांच शुरू की।अलार्म बजा तो भागेबाली में चोरों ने एक दुकान में लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए। निकट ही स्थित दूसरी दूकान के भी ताले तोड़े लेकिन इस दौरान वहां सुरक्षा के लिए लगाया गया सायरन तेज आवाज में बजने लगा। जिस पर चोर घबरा गए ओर इस दुकानमें चोरी किए बिना ही फरार हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो