scriptबारिश में बिजली गुल हो जाए तो यहां करें शिकायत, तुरंत निस्तारण | Jodhpur discom issued five helpline numbers including head office | Patrika News
पाली

बारिश में बिजली गुल हो जाए तो यहां करें शिकायत, तुरंत निस्तारण

– डिस्कॉम ने मुख्य कार्यालय सहित पांच हेल्पलाइन नंबर किए जारी- 23 जगह पर खोली है एफआरटी- पाली जिले में 5 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

पालीJul 25, 2021 / 11:25 am

Suresh Hemnani

बारिश में बिजली गुल हो जाए तो यहां करें शिकायत, तुरंत निस्तारण

बारिश में बिजली गुल हो जाए तो यहां करें शिकायत, तुरंत निस्तारण

पाली। मानसून सीजन में एकाएक बिजली फॉल्ट की शिकायतें बढ़ गई है, इधर डिस्कॉम का कॉल सेंटर बीमार हो गया है। वहां कॉल नहीं लगता, ऐसे में उपभोक्ता खासे परेशान है। पाली में पांच लाख उपभोक्ताओं की इस समस्याओं को देखते हुए पांच हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं। इन नम्बरों पर कॉल कर उपभोक्ता अपनी बिजली शिकायत दर्ज करवा सकता है।
बारिश में बिजली शिकायतें दोगुनी
मानसून के चलते कई इलाकों में बारिश हो रही है। आंधी भी चलती है। इससे बिजली गुल व फॉल्ट जैसी समस्याएं दोगुनी हो गई है। अब उपभोक्ता डिस्कॉम कॉल सेंटर पर कॉल करते हैं तो वह नम्बर व्यस्त ही आता है, साथ ही कई बार कॉल नहीं लगता है। इसकी शिकायतें अधिक मिली, ऐसे में डिस्कॉम ने नए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए।
पाली में 23 एइएन कार्यालयों पर एफआरटी
पाली जिले में 23 एइएन कार्यालय है। यहां बिजली समस्याओं के निवारण के लिए एफआरटी टीम लगाई गई है। किसी भी समस्या पर यह टीम मौके पर तुरंत बिजली समस्या का निस्तारण करती है।
इन हेल्प लाइन नम्बरों पर करें शिकायत
पाली के उपभोक्ताओं के लिए – 9602262663
सोजत के उपभोक्ताओं के लिए – 8890615689
जैतारण के उपभोक्ताओं के लिए – 9571921663 व 9602760663
फालना के उपभोक्ताओं के लिए – 7849905883 व 7849905882
देसूरी के उपभोक्ताओं के लिए – 9602365662
एसई कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर – 9414095846
संभाग डिस्कॉम कॉल सेंटर नम्बर – 18001806045 व 9413359064
हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क करे उपभोक्ता
उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए डिस्कॉम ने पांच हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं। इन पर सम्बंधित उपभोक्ता अपनी बिजली शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। – घनश्याम चौहान, एसई, डिस्कॉम, पाली।

Home / Pali / बारिश में बिजली गुल हो जाए तो यहां करें शिकायत, तुरंत निस्तारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो