Karva Chauth 2023 : चांदनी ने छलनी से किया चांद का दीदार, फिर मतदान का दिया संदेश
पालीPublished: Nov 02, 2023 10:36:59 am
Karva Chauth 2023 पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने मांगा अखण्ड सौभाग्य


अनूठा उत्सव : करवा चौथ पर महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखा। रात को चांद का दीदार करने के साथ नवदम्पती ने राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान से प्रेरित होकर विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कुछ यों अपील की।
Karva Chauth 2023: पाली शहर सहित जिलेभर में कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर बुधवार को महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। महिलाओं ने सुबह व्रत का संकल्प किया। पूरे दिन निर्जल रहकर शाम को चांद का पूजन कर छलनी से पति का मुख देखा। पति के हाथों से जल ग्रहण किया।