पुलिस ने महिपालसिंह खारड़ी, अमानाराम उर्फ हनुमानराम, नरेन्द्रसिंह उर्फ बबलूसिंह, किरण उर्फ करण. नवगुणसिंह, सुरेन्द्रसिंह व महिपाल वाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घायल रूपाराम का उपचार एम्स में जारी है। थानाधिकारी मोहन सिंह मय जाप्ता की टीम ने इस मामले में आरोपी नरेन्द्रसिंह उर्फ बबलूसिंह पुत्र मंगलसिंह राजपूत निवासी गुडा मेहकरणसिंह, अमानाराम उर्फ हनुमानराम पुत्र बींजाराम देवासी निवासी गुडा मेहकरणसिंह व किरण उर्फ करण पुत्र भानाराम रंगा स्वामी निवासी कानोबा की ढाणी नाडोल पुलिस थाना रानी जिला पाली को गिरफ्तार किया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।